Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में दिवाली का जश्न मनाया जा रहा है और ऐसे में दीपों के इस त्यौहार पर घर में इमोशंस का सैलाब आने वाला है। जहां शहनाज गिल से शहबाज बदेशा को स्पेशल मैसेज देने के लिए आ रही है तो फरहाना फरहाना भट्ट और नेहल चुडासमा को भी घर से स्पेशल पैगाम मिला है। सोशल मीडिया पर लेटेस्ट बिग बॉस 19 प्रोमो वीडियो को देखकर इतना तो तय है कि सलमान खान के घर में दिवाली तोहफा देखने के बाद कई कंटेस्टेंट के आंसू निकल जाएंगे क्योंकि उनके परिवार ने उन्हें स्पेशल मैसेज भेजा है। अपने भाई के लिए शहनाज गिल नजर आई।
शहनाज गिल ने भाई शहबाज बदेशा को क्या कहा
सलमान खान के वीकेंड के वार को स्पेशल बनाने के लिए थामा कास्ट आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आने वाले हैं। वहीं इस प्रोमो को शेयर करते हुए कहा गया, “इस वीकेंड का वार थामा की कास्ट अपने साथ लाई मेला टास्क जिसमें है कुछ तोहफे बहुत खास।” शहनाज गिल शहबाज विदेश को एक वीडियो मैसेज करती है कि “शहबाज बहुत अच्छा कर रहा है बहुत इंटरटेन कर रहा है जब तक गेम में है पापा मम्मी तुम्हारे दोस्त सब मिस करते हैं लेकिन घर मत आना हमें तेरी जरूरत नहीं है अभ। आई लव यू हैप्पी दिवाली।
Bigg Boss 19 में इन कंटेस्टेट के भी निकले आंसू
वहीं बिग बॉस 19 में फरहाना भट्ट की मां ने भी उन्हें स्पेशल मैसेज भेजा और कहा फरहाना तुम बहुत अच्छा अकेली खेलती हो तू मेरी शेरनी है। वहीं बिग बॉस 19 में नेहल चुडासमा भी इमोशनल हो जाती है जब उनका छोटा भाई उनके लिए वीडियो मैसेज भेजता है। वह कहता है कि अपना कोई नजर नहीं आ रहा है जीत के आना। अब दिवाली के मौके पर बिग बॉस 19 में किन कंटेस्टेंट को क्या सरप्राइज मिलता है इसके लिए सलमान खान के साथ वीकेंड का वार देखने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। प्रोमो वीडियो में फरहाना और नेहल चुडासमा के साथ शहबाज बदेशा को भावुक होते हुए देखा गया है।