Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के लिए कई एक्टर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को न्यौता भेजा जा रहा है ताकि वे इस शो को मजेदार बना सके। वहीं इस सब के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि राउंड 2 हेल को अप्रोच किया गया है क्योंकि इस बार बिग बॉस डिजिटल फर्स्ट करने के लिए तैयार है। ऐसे में वे बड़े चेहरे को ऑफर कर रहे हैं और इस सबके बीच टॉप यूट्यूबर का नाम सामने आ रहा है जिन्हें इस सीजन का ऑफर मिला। वही इसका नाम जानने के बाद लोग इन्हें सलमान खान के Bigg Boss 19 की शुरुआत से पहले ही विनर मान बैठे हैं।
Salman Khan के बिग बॉस 19 में तड़का लगने की तैयारी
बिग बॉस की जानकारी देने वाले इंस्टाग्राम चैनल से लिखा गया कि बिग एक्सक्लूसिव क्योंकि बिग बॉस इस बार डिजिटल फर्स्ट प्रॉपर्टी को अपना रहा है। ऐसे में यूट्यूब इंडिया के बड़े चेहरे को अप्रोच किया जा रहा है और राउंड 2 हेल के टॉप यूट्यूबर Zain Saifi को अप्रोच किया गया है। सलमान खान के Bigg Boss 19 के लिए मेंबर ने राउंड 2 हेल के एक और मेंबर नाजिम अहमद को भी ऑफर किया है। सूत्रों की माने तो दोनों से बातचीत फिलहाल जारी है और मेकर्स इनमें से किसी एक को शो में लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
Bigg Boss 19 में इस यूट्यूबर को देखने के लिए लोग बेताब

Salman Khan के बिग बॉस 19 में जैन सैफी के आने की खबर जब उनके फैंस ने सुनी तो वे एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। यहां एक यूजर ने कहा हिला डाला रे बाबा तो एक ने कहा यह सिर्फ फेक है। एक यूजर ने लिखा क्यों गंध फैला रहे हो यह फेक न्यूज़ फैला के। एक यूजर ने कहा कोई भी आए जीतेगा वही तो एक ने कहा Zain Saifi विनर बनेगा। एक में लिखा जैन सैफी भाई आए तो मजा आएगा। अब ऐसे में क्या वाकई जैन सैफ फिर या फिर नाजिम अहमद शो में नजर आते हैं या नहीं इस पर नज़रें रहेंगी।