मंगलवार, सितम्बर 30, 2025
होममनोरंजनBigg Boss 19 की शुरुआत से पहले क्यों आमने सामने आए Shehnaaz...

Bigg Boss 19 की शुरुआत से पहले क्यों आमने सामने आए Shehnaaz Gill और Elvish Yadav, क्या टूट जाएगी दोस्ती

Date:

Related stories

Bigg Boss 19: सलमान खान के कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 19 में इस बार ना सिर्फ कंटेस्टेंट बल्कि दो एक्स कंटेस्टेंट का भी आमना-सामना होने वाला है। जी हां बिग बॉस के इतिहास के पॉपुलर कंटेस्टेंट की बात करें तो निश्चित तौर पर एल्विश यादव और शहनाज गिल का नाम शुमार है। ऐसे में इन दोनों की जबरदस्त तकरार होने वाली है। दरअसल ये Bigg Boss 19 में पार्टिसिपेट ना कर रहे हैं लेकिन जनता का फेस बनने की जंग में आमने-सामने है। जहां एक तरफShehnaaz Gill का भाई Shehbaz Badesha है तो दूसरी तरफ मृदुल तिवारी को Elvish Yadav का सपोर्ट मिल रहा है। अब ऐसे में क्या कभी एक दूसरे के दोस्त रहे शहनाज गिल और एल्विश यादव का रिश्ता खत्म हो जाएगा। आइए जानते हैं पूरी खबर।

क्या बिग बॉस 19 से पहले Elvish Yadav और शहनाज गिल के बीच आ जाएगी दूरी

बिग बॉस खबरी की तरफ से रिपोर्ट में कहा गया कि Bigg Boss 19 का हाइप काफी ज्यादा हो गया है क्योंकि बीते दिन मेकर्स ने Shehnaaz Gill के भाई शहबाज और यूट्यूबर मृदुल के बीच एक बैटल की अनाउंसमेंट कर दी। आगे कहा गया, “जहां शहनाज और बड़े सितारे Shehbaz Badesha को सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं एल्विश यादव और बड़े युटयुबर्स मृदुल को सपोर्ट कर रहे हैं। मुझे लगता है कि दोनों ही घर के अंदर जाएंगे लेकिन बिग बॉस स्टार्ट होने से पहले या जंग देखना दिलचस्प है।”

Mridul Tiwari और शहबाज बदेशा में कौन बनेंगे Bigg Boss 19 फेम

दरअसल बिग बॉस 19 के लिए मृदुल तिवारी और Shehbaz Badesha में से एक को पहले कंटेस्टेंट और जनता का चहेता बनकर शो में एंटी मिलने वाली है। वहीं दूसरी तरफ यह भी कहा गया कि जिसे ज्यादा वोट मिलेंगे वहीं जनता का पसंदीदा बनकर घर में जाएगा। फैंस का फैसला यह बताया कि आखिर कौन Bigg Boss 19 के घर में जाता है लेकिन इससे पहले अब Elvish Yadav और Shehnaaz Gill के बीच जंग में किसकी जीत होती है यह देखना दिलचस्प है।

गौरतलब है कि शहनाज गिल और एल्विश यादव काफी करीब रहे हैं। जहां पहले शहनाज के टॉक शो में यूट्यूबर नजर आ चुके हैं तो उनकी रील भी काफी चर्चा में रही थी।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories