सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनBigg Boss 19: क्यों Amaal Mallik की वजह से टूटेगा Shehbaz Badesha...

Bigg Boss 19: क्यों Amaal Mallik की वजह से टूटेगा Shehbaz Badesha का जीतने का सपना, नेपो बेबी कहकर Reddit यूजर ने गिना दी खामियां

Date:

Related stories

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 मे जब से अमाल मलिक घर के कप्तान बने हैं तब से मुसीबत लगातार एक के बाद एक आ रही है। यहां ड्रामे की कोई कमी नहीं है और अब किचन से राशन गायब होने पर अफरातफरी मची है। हालांकि इस सबके बीच रेडिट यूजर के मुताबिक सिंगर की वजह से शहबाज बदेशा का जीतने का सपना कभी पूरा नहीं हो सकता है। इसके साथ ही Bigg Boss 19 के Amaal Mallik को लेकर रेडिट यूज़र ने नेपो बेबी कहते हुए खामियां बताई है। बिग बॉस 19 को फॉलो करने वाले लोगों को यह बात हैरान कर सकती है लेकिन Shehbaz Badesha के साथ-साथ अमाल मलिक के बारे में क्या है यूजर की राय आइए जानते हैं।

क्या Bigg Boss 19 में अमाल मलिक के फॉलोवर बने हैं शहबाज बदेशा

रेडिट यूजर के एक पोस्ट की बात करें तो कहा गया है कि अमाल और जीशान यह दोनों एक फॉलोअर चाहते थे जो बसीर कभी नहीं बनने वाला था तो अब उन्होंने Shehbaz Badesha को अपने संरक्षण में ले लिया है और बसीर को नॉमिनेशन में भी नहीं बचाया। वह खुद को अकेला महसूस कर रहा है और यही वजह है। ऐसे में रेडिट यूजर के मुताबिक अमाल और जीशान के फॉलोअर के तौर पर शहबाज बदेशा को देख रहे हैं और इसे गलत कंपनी बता रहे हैं।

रेडिट यूजर ने बिग बॉस 19 फेम Amaal Mallik की लगाई वाट

Bigg Boss 19 देखने वाले एक रेडिट यूजर ने अमाल मलिक को लेकर नेपो बेबी कहते हुए लिखा कि “वह गायक तो हो सकते हैं लेकिन यह इंडियन आइडल नेपो एडिशन नहीं है। अगर गायन को हटा दे तो क्या बचता है। पहले दूसरे हफ्ते में वह कोमा पेशेंट ऑफ़ द ईयर के लिए ऑडिशन दे रहे थे। जब फरहाना के साथ लड़ाई हुई तो गाली की किताब निकाल देता है फिर भी उसे भरपूर समर्थन मिलता है। शहबाज बदेशा के साथ नॉमिनेशन की साजिश रचता है। अगर अभिषेक ऐसा करता तो बड़ा मुद्दा बनता। रेडिट यूजर का कहना है कि सिर्फ सलमान खान के साथ रिलेशन और घर वाले उसके उपनाम का सम्मान करते हैं इसी वजह से वह टिका हुआ है।”

Amaal Mallik और बिग बॉस 19 को लेकर रेडिट यूजर की यह अपनी राय है लेकिन आने वाले दिनों में कौन किस पर भारी पड़ता है यह देखने वाली बात होगी।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories