Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 को शुरु हुए लगभग दो महीने होने वाले हैं। लेकिन शो की सबसे ज्यादा लाइम लाइट तान्या मित्तल बटोर रही हैं। तान्या अपने बड़बोलेपन की वजह से चर्चाओं में बनी हुई है। लोग उनके झूठों का खुलासा कर रहे हैं। इस बीच बीबी हाऊस में उस वक्त बवाल मचा जब तान्या मित्तल को लेकर वाइड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने घरवालों से कहा कि, तान्या मित्तल का एडल्ट टॉय बिजनेस चलता है। जिसे सुनने के बाद लोग दंग रह गए। सोशल मीडिया पर इस खबर ने आते ही तहलका मचा दिया है। लोग रिसर्च करने लगे। एक यूट्यूबर ने तान्या मित्तल के इस बिजनेस को लेकर रिसर्च की है और बताया है कि, तान्या मित्तल सेक्स टॉय का बिजनेस करती हैं या नहीं।
देखें वीडियो
तान्या मित्तल पर मालती चाहर के एडल्ट टॉयज बिजनेस वाले खुलासे के बाद यूट्यूबर ने सच किया उजागर
मालती चाहर के खुलासे के बाद लोग तान्या मित्तल के एडल्ट टॉय के बिजनेस के बारे में सर्च कर रहे हैं। इस बीच Akhbar Bani Gossips नाम के यूट्यूब चैनल से तान्या मित्तल के इस एडल्ट खिलौने के बिजनेस को लेकर एक वीडियो बनाया गया है।
देखें वीडियो
जिसमें लड़की बता रही है कि, तान्या मित्तल ये बिजनेस करती हैं। ये बात पूरी तरह से सच है। यूट्यूबर का दावा है कि, लेकिन अब ये पेज डिलीट कर दिया है। तान्या मित्तल को लेकर जैसे ही ये खबर सामने आयी उनकी टीम ने इस पेज को डिलीज कर दिया है। जो कि, अब नहीं दिख रहा है। मालती चाहर के दावे को यूट्यूबर ने सच बताया है। फिलहाल तान्या मित्तल के एडल्ट बिजनेस को लेकर यूट्यूबर के दावे में कितनी सच्चाई है? इसकी सत्यता की हम पुष्टि नहीं करते हैं। लेकिन अधिकतर यूजर्स का ये दावा है कि, अब एडल्ट टॉयज बिजनेस का बेज डिलीट हो गया है।
Bigg Boss 19 में हुआ तान्या मित्तल को लेकर हैरतअंगेज खुलासा
तान्या मित्तल और उनके एडल्ड बिजनेस को लेकर बने इस वीडियो को मालती चाहर के गंभीर आरोप के बाद अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 70 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इस वीडियो को देखने के बाद अधिकतर यूजर्स का कहना है कि, तान्या मित्तल को झूठ नहीं बोलना चाहिए था। बिग बॉस 19 को लेकर मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर इस समय काफी चर्चाएं हो रही हैं।