Bigg Boss 19: इस बार का वीकेंड का वार बेहद खास रहने वाला है। ऑडियंस को उम्मीद है कि, मेकर्स इस बार कुछ बड़ा धमाल करने वाले हैं। जब से बिग बॉस 19 शो से बसीर अली और नेहल चुडासमा को बाहर किया गया है, तब से खबरें चल रही हैं कि, बीबी हाउस में मेकर्स बसीर अली की वापसी कराएंगे । इसके साथ ही अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की बढ़ती नजदीकियों में ट्विस्ट डालने के लिए अभिषेक की एक्स पत्नी अकांक्षा जिंदल को बतौर वाइड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर उतारा जा सकता है।
Bigg Boss 19 में क्या होगी बसीर अली की दोबारा वापसी?
बिग बॉस 19 में वाइड कार्ड एंट्री करने वाले कंटेस्टेंट को लेकर लगातार मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर खबरें चल रही है।
इस बीच ऑडियंस और फैंस को मेकर्स से काफी उम्मीदें, तब बढ़ी जब सोशल मीडिया पर यूजर्स ये दावा करने लगे कि, मेकर्स बसीर अली को वापस घर में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर उतार सकते हैं। उनकी वापसी की खबरों ने लोगों में खलबली मचा दी है। क्योंकि बसीर ने बिग बॉस के घर से बेघर होते ही मेकर्स पर भेदभाव करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं। फिलहाल अभी तक रिएलिटी शो की तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। इसलिए ये कहना मुश्किल है कि, बसीर की वापसी होगी या फिर नहीं होगी।
अभिषेक बजाज की एक्स पत्नी अकांक्षा जिंदल क्या वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर बीबी हाउस पहुंचेंगी?
अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की दोस्ती को लोग लव एंगल बताते हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि, अभिषेक की एक्स पत्नी अकांक्षा जिंदल की बीबी हाउस में बतौर वाइड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री हो सकती है।
अगर अकांक्षा घर में आती है कि, अभिषेक की जिंदगी के कई अहम राज खुल सकते हैं। इसी बात का डर खुद अभिषेक बजाज को भी सता रहा है। जब से सलमान खान ने उन्हें बातों-बातों में इशारा करके ये बात बताई है जब से कंटेस्टेंट में डर का माहौल है।






