Bigg Boss 19: सलमान खान के बिग बॉस 19 को लेकर नामी सेलेब्स और युटयुबर्स को ऑफर भेजे जा रहे हैं। इस सब के बीच रिपोर्ट की माने तो एक एक्ट्रेस के नाम पर मुहर लग गया है क्योंकि वह इस कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो में बवाल करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने मेकर्स के ऑफर को स्वीकार कर लिया है। जी हां, अब उन्हें Bigg Boss 19 में लोग देख सकते हैं। इसकी जानकारी बिग बॉस खबरी की तरफ से इंस्टाग्राम से दी गई है। हम बात कर रहे हैं विद्या और उड़ान जैसी सीरियल में नजर आ चुकी Meera Deosthale की जो बीते कुछ समय पहले अपने प्रोड्यूसर के साथ पंगे को लेकर काफी चर्चा में रही थी।
मीरा देओस्थले क्या Bigg Boss 19 में आकर अपनी ख्वाहिश को करेगी पूरा
Meera Deosthale को लेकर यह खबर सामने आ रही है कि बिग बॉस 19 के ऑफर किया गया और उन्होंने इस बार एक्सेप्ट कर लिया है। उड़ान फेम का Bigg Boss 19 मेकर्स के साथ मीटिंग्स लगातार चल रही है। बीते साल भी उन्हें ऑफर किया गया था और इसमें वह इंटरेस्टेड भी थी लेकिन बजट की वजह से बात नहीं बन पाई थी लेकिन मीरा देओस्थले बिग बॉस 19 में नजर आने की ख्वाहिश रखती हैं लेकिन यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि क्या Salman Khan के शो में वह कमाल दिखा पाती है।
इस शो के मेकर्स पर आरोप लगाई थी बिग बॉस 19 की रुमर्ड कन्टेस्टेंट Meera Deosthale
बता दें कि Bigg Boss 19 की रुमर्ड कंटेस्टेंट मीरा देओस्थले उड़ान की चकोर के किरदार को लेकर काफी फेमस रही है। इसके अलावा उन्होंने कई सीरियस में काम किए हैं लेकिन बीते कुछ समय पहले अचानक Meera Deosthale चर्चा में आ गई थी क्योंकि उन्होंने अपनी सीरियल विद्या के प्रोड्यूसर्स पर संगीन आरोप लगाए थे। एक्ट्रेस का कहना था कि मेकर्स में उन्हें 3 लाख का भुगतान नहीं किया। शो खत्म होने के बाद भी फीस बकाया रहने और प्रोड्यूसर पर धोखेबाजी करने का आरोप लगाती हुई दिखी थी।
Salman Khan के बिग बॉस 19 में मीरा देओस्थले क्या बवाल करती है यह देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है।