सोमवार, दिसम्बर 29, 2025
होममनोरंजनBorder 2 से 'घर कब आओगे' का 2026 में मिलेगा तोहफा, सनी...

Border 2 से ‘घर कब आओगे’ का 2026 में मिलेगा तोहफा, सनी देओल के आईकॉनिक सॉन्ग के लिए खास है कोलैबोरेशन

Date:

Related stories

Border 2: बॉर्डर 2 का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं लेकिन इस सबके बीच बॉर्डर का पॉपुलर सॉन्ग ‘संदेशे आते हैं’ आखिर कब रिलीज होने वाली है। इसे लेकर मेकर्स की तरफ से जानकारी दे दी गई है। आइए जानते हैं क्या कहा गया और कब लोगों को खास तोहफा मिल सकता है। सनी देओल की बॉर्डर 2 गणतंत्र दिवस 2026 के मौके पर रिलीज होने के लिए तैयार है और ऐसे में ‘घर कब आओगे’ सॉन्ग को लेकर लोगों के बीच गजब जुनून है। संदेशे आते हैं सॉन्ग का नाम बदलकर ‘घर कब आओगे’ कर दिया गया है। ऐसे में कब यह रिलीज होने के लिए तैयार है।

Border 2 के इस सॉन्ग में आईकोनिक कोलेब्रेशन के लिए फैंस एक्साइटेड

जहां तक बात करें ‘घर कब आओगे’ सॉन्ग की तो इसे ग्रेटेस्ट म्यूजिक कोलैबोरेशन कहा गया है जो इंडियन सिनेमा के इतिहास में पहली दफा हुआ है। जहां अनु मलिक, जावेद अख्तर, मिथुन, मनोज मुंतशिर, सोनू निगम, अरिजीत सिंह और विशाल मिश्रा के साथ दिलजीत दोसांझ एक बार फिर ‘घर कब आओगे’ लेकर फैंस को दीवाना बनाने के लिए तैयार हैं। लंबे समय के बाद जेनरेशन गैप के बाद रिलीज होने के लिए तैयार है लेकिन टीज़र मात्र ने फैंस के रोंगटे खड़े कर दिए हैं।

बॉर्डर 2 में भारतीय सिनेमा के इतिहास का सबसे बड़ा म्यूजिकल कोलैबोरेशन

बॉर्डर 2 के सॉन्ग के टीजर को शेयर करते हुए बताया गया कि भारतीय सिनेमा के इतिहास का सबसे बड़ा म्यूजिकल कोलैबोरेशन जो मशहूर आईकॉनिक गाने को वापस ला रहे हैं। इस टीजर को 14000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं तो वहीं 2 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। बॉर्डर 2 के घर कब आओगे टीजर को देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं। निश्चित तौर पर सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी को एक साथ देखने के के अलावा इस म्यूजिक कोलैबोरेशन के लिए भी फैंस की एक्साइटमेंट अलग लेवल पर है। ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories