Monday, May 19, 2025
HomeमनोरंजनCannes 2025: दुनियाभर में छाप छोड़ने की तैयारी में यह राजस्थानी फिल्म!...

Cannes 2025: दुनियाभर में छाप छोड़ने की तैयारी में यह राजस्थानी फिल्म! क्या है खास जिसे मिली वैश्विक मंच पर जगह

Date:

Related stories

Cannes 2025: 13 मई से 24 मई तक 78वें वार्षिक कान्स 2025 मनाया जाने वाला है जिसे लेकर एक अलग ही खुमार देखने को मिल रहा है। मेट गाला के बाद Cannes 2025 को लेकर एक के बाद एक खबरें आ रही है। इस सब के बीच राजस्थानी फिल्म Omlo को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। रोहित मखीजा के प्रोडक्शन और सोनू रणदीप चौधरी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ओमलो कान्स 2025 के लिए काफी खास होने वाली है। लंदन में इसका विश्व प्रीमियर रखा गया है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर जिसे लेकर खुद मूवी क्रिटिक तरण आदर्श ने जानकारी दी है।

Cannes 2025 में गर्दा उड़ाने की तैयारी में Omlo

तरण आदर्श ने एक पोस्ट के जरिए बताया कि राजस्थानी फिल्म ओमलो का कान्स में प्रदर्शन। लंदन में वर्ल्ड प्रीमियर राजस्थानी फिल्म Omlo। एक सात वर्षीय लड़के और उसके ऊंट की भावुक कहानी है। 13 मई 2025 को कान्स फिल्म मार्केट में अपनी पहली आधिकारिक स्क्रीनिंग के साथ वैश्विक मंच पर अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है। Cannes 2025 में अपनी उपस्थिति के बाद ओमलो का विश्व प्रीमियर 26वें रेनबो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी होने वाला है।

कान्स 2025 में जादू दिखाने वाली Omlo में कौन से सितारे आएंगे नजर

बात करें राजस्थानी फिल्म ओमलो की तो यह सोनू रणदीप चौधरी द्वारा लिखित और निर्देशित है। फिल्म की सेटिंग बीकानेर में श्रीडूंगरगढ़ में हुई है तो इसमें मुख्य कलाकार के तौर पर शम्भो महाजन, सोनू रणदीप चौधरी और सोनाली समिष्ठा नजर आने वाली है। रोहित मखीजा, मनीष गोप्लानी, नेहा पांडे और सोनू रणदीप चौधरी द्वारा निर्मित है जबकि अजय राठौर, अरविंद डागुर और यतिन राठौर इसके को प्रोड्यूसर है।

Omlo Cannes 2025 में क्या धमाका करती है यह देखना वाकई दिलचस्प है लेकिन यह सच है कि फिल्म काफी इमोशनल है जो एक इंसान और ऊंट के बीच की बॉन्डिंग को दिखाएगी।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories