Chhaava Box Office Collection Day 14: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की Chhaava का क्रेज लगातार बरकरार है और छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 14 निश्चित तौर पर आपको हैरान कर देने के लिए काफी है। दरअसल कमाई में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई लेकिन क्या Allu Arjun की पुष्पा 2 के सामने इसकी पापुलैरिटी चल पाई है। क्या Pushpa 2 से हटके Vicky Kaushal अपना दमखम दिखा पाने में कामयाब रही है। दोनों फिल्मों में फर्क साफ नजर आ रहा है। भारत में अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का कमाल दिखा था लेकिन क्या विक्की कौशल उन्हें अभी मात दे रहे हैं। आइए जानते हैं इस सबसे हटके छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 14 क्या है।
Chhaava Box Office Collection Day 14 के बाद देखें Allu Arjun की Pushpa 2 के सामने Vicky Kaushal की स्थिति
छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 14 की बात करें तो विक्की कौशल की फिल्म ने भारत में 12 करोड़ रुपए के आंकड़े पार चुके हैं। हालांकि यह सिर्फ शुरूआती रुझान है इसमें थोड़ी बदलाव की भी उम्मीद है। सेक्निकल की रिपोर्ट्स के मुताबिक Vicky Kaushal ने भारत में 12 करोड़ रुपए कमाए हैं। वहीं दूसरी तरफ अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की बात करें तो 14 दिन में भारत में इसकी कमाई 20 करोड़ रुपए के आसपास हुई थी। हिंदी भाषा में Allu Arjun ने 16.5 करोड़ रुपए कमाए थे। ऐसे में 14वें दिन की कलेक्शन से तुलना करें तो यहां अल्लू अर्जुन की बादशाहत जारी है।
Chhaava Box Office Collection Day 14 के बाद क्या Allu Arjun की 1800 करोड़ी Pushpa 2 के सामने टिक पाएंगे विक्की कौशल
छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 14 से हटके अगर बुधवार की कमाई की बात करें तो यहां अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के सामने Vicky Kaushal का जलवा कायम था। विक्की कौशल की कमाई ज्यादा रही थी। वैसे यह कहना गलत नहीं होगा कि फिलहाल Chhaava और Pushpa 2 में तकरार जारी है लेकिन वर्ल्डवाइड 1800 करोड़ कमाने वाली पुष्पा 2 के सामने क्या विकी कौशल टिक पाएंगे। छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में क्या वह अपना जलवा लोगों के दिल पर कब तक छोड़ पाते हैं यह देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है।
14 दिन की कमाई को देखते हुए यह सच है कि ऐतिहासिक फिल्मों की बात करें तो इसमें Vicky Kaushal की छावा फिलहाल टॉप पर है।