Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 61: 11 हफ्ते तक कमाने वाली आमिर खान की दंगल को शिकस्त देने के लिए अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 The Rule लगातार होड़ में लगी हुई है। इस सबके बीच पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 61 आखिर क्या रहा। क्या एक बार फिर से Dangal को मात देने में कामयाब हुई। 61वें दिन की कमाई के बाद एक बार फिर Allu Arjun का जलवा दिखाई दे रहा है। आइए जानते हैं वर्ल्डवाइड टशन दिखाने वाली आमिर खान की दंगल को कैसे नचा रहे हैं अल्लू अर्जुन और किस तरह अपनी पहुंच बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं।
Aamir Khan की Dangal के सामने देखें Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 61 का हाल
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 61 की बात कर तो इसने 0.03 करोड़ रुपए की कमाई की है जो Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट है। इसमें थोड़ी बहुत फेरबदल की संभावना है। इसके साथ ही Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule की कुल कमाई 1233.65 हो गई है। इस मामले में अल्लू अर्जुन की फिल्म का जलवा बरकरार है क्योंकि 1200 करोड़ की सिर्फ भारत में कमाई आमिर खान की दंगल की 8 साल पहले भी नहीं रही थी। Dangal की सिर्फ भारत में 400 करोड़ के करीब कमाई हुई थी।
Aamir Khan की Dangal को Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 61 के बाद मिली पटखनी
आमिर खान की दंगल की भारत में जहां 9वे हफ्ते सिर्फ 0.19 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी तो अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल की सिर्फ 4 दिन में 0.30 करोड़ से ज्यादा की कमाई हो चुकी है। इस मामले में Pushpa 2 The Rule राज कर रही है। रिलीज को 2 महीने हो चुके हैं लेकिन लगातार Allu Arjun पुष्पा 2 धमाका मचाने में कामयाब हुई हैं। सिनेमाघर में तबाही मचाने के बाद नेटफ्लिक्स पर भी इस फिल्म का जलवा दिखाई दे रहा है। ऐसे में क्या वर्ल्डवाइड भी शहंशाह बन पाएंगे अल्लू अर्जुन इस पर नज़रें बनी है।