Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 60: वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म आमिर खान की Dangal के आसपास भटकने की भी 8 साल तक किसी फिल्म की हिम्मत नहीं हुई लेकिन Allu Arjun की पुष्पा 2 द रूल ने यह कर दिखाया। फिलहाल सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म की रेस में Aamir Khan की दंगल के करीब पहुंच चुकी है। अब ऐसे में पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 60 यानी 9वें रविवार की कमाई जानने के बाद शायद आपके होश उड़ जाए। यह सच है कि फिलहाल अल्लू अर्जुन की फिल्म Pushpa 2 The Rule की कमाई में लगातार गिरावट भी दर्ज की जा रही है लेकिन यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 60 के बाद किस तरह Aamir Khan की Dangal के सामने कर रहे राज
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 60 यानी 9वें रविवार की कमाई 0.07 करोड़ रुपए बताई जा रही है। ऐसे में 60वें दिन सिर्फ 7 लाख रुपए की कमाई हुई जो निश्चित तौर पर हैरान कर देने के लिए काफी है। हालांकि रिलीज को दो 2 महीने होने के बाद भी इतनी कमाई निश्चित तौर पर अपने आप में रिकॉर्ड है। हालांकि 11 हफ्ते तक कमाने वाले आमिर खान की दंगल को क्या अल्लू अर्जुन पटकनी दे पाते हैं। इस पर हर किसी की नजरें बनी हुई है।
क्या Aamir Khan की Dangal को मिलेगी Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 60 के बाद मात
पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 60 से परे अगर आमिर खान की दंगल की बात करें तो यह 8 साल पहले 11 हफ्ते तक कमाई कर वर्ल्डवाइड 2000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। ऐसे में लगभग 1900 के करीब करोड़ के करीब कमाने वाली अल्लू अर्जुन की फिल्म क्या उन्हें पटखनी दे पाती हैं क्योंकि कमाई का सिलसिला फिलहाल Pushpa 2 The Rule की भी थमने के नाम नहीं ले रही है। अब ऐसे में 11 हफ्ते के बाद क्या Aamir Khan की दंगल के लिए मुसीबत बनकर आएंगे साउथ सुपरस्टार यह देखना दिलचस्प होने वाला है। फिलहाल भारत में पुष्पा 2 द रोल की कमाई 1233 करोड़ से ज्यादा है।
आमिर खान की Dangal से तकरार के बीच Pushpa 2 The Rule ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है जिसे फैंस से खूब प्यार मिल रहा है।