Saturday, February 8, 2025
HomeमनोरंजनPushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 59: 2 महीने बाद...

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 59: 2 महीने बाद भी Allu Arjun का जलवा 10 देशों में बरकरार, Aamir Khan की Dangal का गुरुर तोड़ने के लिए हर दिन मचा रहे धमाल

Date:

Related stories

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 59: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 59 आखिर क्या रहा। 9 हफ्ते के कुल कलेक्शन को जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे और दो हफ्ते रिलीज को हो चुके हैं लेकिन पुष्पा 2 द रूल का जलवा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं इस कलेक्शन को देखते हुए कहीं ना कहीं यह उम्मीद जताई जा रही है कि वर्ल्ड वाइड माइलस्टोन साबित कर चुकी आमिर खान की दंगल को यह मात देने वाली है। आखिर कितना रहा 59वें दिन यानी नवें शनिवार की कमाई जो निश्चित तौर पर हैरान करने लायक है।

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 59 के बाद Allu Arjun की Aamir Khan की Dangal के सामने पहुंच बरकरार

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 59 की बात करें तो 9वें शनिवार को Allu Arjun की कुल कमाई 10 लाख रुपए बताई जा रही है। इसके साथ ही भारत भर में Pushpa 2 The Rule का कलेक्शन 1233.60 करोड़ है। भारत में कमाई के मामले में दंगल अल्लू अर्जुन से काफी पीछे है क्योंकि इसकी कमाई लगभग 350 करोड़ के आसपास भारत में हुई थी। वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 8 साल पहले जो रिकॉर्ड हासिल किया वहां तक पहुंचना किसी भी फिल्म के लिए संभव नहीं हुआ।

Aamir Khan की Dangal के सामने Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 59 के साथ ही Allu Arjun कर रहे ट्रेंड

आमिर खान की दंगल की तुलना में Allu Arjun की पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 59 की बात करें तो इसका खुमार हर तरफ है। मेकर्स ने खुद इसकी पुष्टि की है यह फिलहाल 7वें नंबर पर वर्ल्डवाइड ट्रेंड कर रही है। 10 देश में टॉप पर राज कर रही है। Pushpa 2 The Rule टॉप 10 में 21 देशों में अपनी पहुंच बरकरार रखने में कामयाब हुई है। यह सफर वाकई काफी दिलचस्प है।

Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 59 के साथ Aamir Khan की Dangal की तकरार

हालांकि 9वें हफ्ते तक आमिर खान की दंगल का कलेक्शन 0.19 करोड़ रुपए पर अटक गई थी जिसके बाद 10वें हफ्ते में कलेक्शन में और तेजी से गिरावट दर्ज की गई। ऐसे में फिलहाल अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की कमाई में उठापटक जारी है। जहां शुक्रवार को फिल्म ने 0.1 करोड रुपए छापे थे तो वहीं शनिवार को वीकेंड का फायदा Allu Arjun की पुष्पा को मिला और इसकी धुआंधार कमाई हुई। यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि क्या 11 हफ्ते तक कमाई करने वाली Dangal को पछाड़कर अल्लू अर्जुन नया इतिहास रचते हैं। इस पर फिलहाल लोगों की नजरें बनी हुई है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories