Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 55: आमिर खान की दंगल 8 साल पहले रिलीज हुई लेकिन कमाई के मामले में कुछ इस तरह वर्ल्डवाइड अपना जलवा दिखा चुकी है कि उन्हें हिला पाना हर फिल्म के लिए मुश्किल रहा। इस लिस्ट में केजीएफ 2, बाहुबली 2, RRR जैसी फ़िल्में आई और हवा के झोंके की तरह निकल गई लेकिन पुष्पा 2 द रूल से काफी उम्मीदें थी। अब ऐसे में अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 The Rule बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 55 आखिर कितनी रही। क्या यह Aamir Khan की Dangal को पटखनी देने में कामयाब हो पाई। वहीं इस सबके बीच नेटफ्लिक्स की तरफ से भी स्पेशल अनाउंसमेंट की गई है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
Netflix की घोषणा के बीच Aamir Khan की Dangal के सामने देखें Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 55
जहां तक बात करें पुष्पा टू द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 55 की तो Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 0.15 करोड़ रुपए छापे हैं। निश्चित तौर पर यह कमाई लोगों को हैरान कर रही है क्योंकि हर दिन Allu Arjun की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। अब ऐसे में क्या 2000 करोड़ कमाने वाली आमिर खान की दंगल तक यह पहुंच पाती है। यह देखना तो दिलचस्प होने वाला है क्योंकि अलग-अलग रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने वर्ल्ड वाइड 1800 करोड़ रुपए के करीब छापे हैं।
Aamir Khan की Dangal को Netflix पर स्ट्रीम के बाद मात दे पाएंगे Pushpa 2 The Rule से Allu Arjun
जहां तक बात करें अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल की तो रिपोर्ट के मुताबिक 30 जनवरी को यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है। हालांकि इस सब के बीच रीलोडेड वर्जन को लेकर नेटफ्लिक्स ने खुद अनाउंसमेंट कर दी है। इसके साथ ही लिखा गया, “द मैन। काल्पनिक। Braand पुष्पा का नियम शुरू होने वाला है! पुष्पा 2- नेटफ्लिक्स पर 23 मिनट के अतिरिक्त फुटेज के साथ रीलोडेड वर्जन, जल्द ही तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में आ रहा है!” हालांकि अभी हिंदी के लिए कोई घोषणा नहीं की गई है।
Netflix पर स्ट्रीमिंग के बीच देखें Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 55 और Aamir Khan की Dangal में अंतर
नेटफ्लिक्स रिलीज से पहले जब बात अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 55 की करें तो 8वें मंगलवार की कमाई के बाद कुल कमाई 1232.75 करोड़ रुपए है। इससे हटके अगर आमिर खान की Dangal को लेकर बात करें तो 7वें हफ्ते के बाद कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की गई थी। 8वें हफ्ते में कुल कलेक्शन 0.43 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि विदेशों में Dangal का डंका अभी भी बरकरार था और हर दिन करोड़ों में कमाई हो रही थी। अब ऐसे में आखिर किसकी जीत होती है इस पर लोगों की नजरे बनी रहेगी।