Monday, February 10, 2025
HomeमनोरंजनPushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 52: चीन में Aamir...

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 52: चीन में Aamir Khan की Dangal की कमाई जान दांतों तले उंगली दबा लेंगे Allu Arjun, जानिए कैसे उठापटक है जारी

Date:

Related stories

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 52: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 52 यानी आठवें शनिवार को क्या रहा वर्ल्ड फायर का हाल? क्या फिल्म दर्शकों को लुभाने में कामयाब रही है। 52वें दिन का कलेक्शन जानने के बाद निश्चित तौर पर दंग रह जाएंगे लेकिन जब Aamir Khan दंगल से इसकी तुलना करें तो यह राज कर रही है। हालांकि भारत में तो Pushpa 2 का जलवा बरकरार है लेकिन चीन में Dangal की कमाई हर दिन चौंकाने वाली रही है। भारत में भले ही पुष्पा 2 का जलवा बरकरार हो लेकिन चीन में Allu Arjun के सामने आमिर खान की दंगल का दबदबा कायम रहा था। आइए जानते हैं पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 52 का हाल।

Aamir Khan की Dangal से हटके Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 52 के साथ हर दिन माइल स्टोन साबित कर रहे Allu Arjun

पुष्पा 2 द रूल की बात करें तो अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 0.50 करोड़ छापे हैं जो शुक्रवार की कमाई से ज्यादा रही है। इसके साथ ही भारत में Pushpa 2 की कमाई 1231.35 करोड़ रुपए बताई जा रही है।यह सच है कि पुष्पा 2 द रूल हर दिन एक नई माइलस्टोन साबित कर रही है। अपने रिकॉर्ड के साथ भारत की सबसे ज्यादा तेजी से कमाई करने वाली फिल्म बन गई है लेकिन अभी भी वर्ल्डवाइड आमिर खान की दंगल छाई हुई है। क्या 8 साल बाद इस रिकार्ड को Allu Arjun हासिल कर पाते हैं इस पर फिलहाल नजर है।

अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 52 से परे देखें Aamir Khan की Dangal का चीन में हाल

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 52 से परे अगर बात करें आमिर खान की दंगल की तो भारत में 7वें हफ्ते के बाद Dangal के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई। फूंक फूंक कर कदम बढ़ा रही Aamir Khan की दंगल की चीन में 52वें दिन 2.51 करोड़ रुपए कमाई हुई थी। चाइनीज मार्केट में आमिर खान का दबदबा कायम रहा था और चाइनीज थिएटर में दंगल का जलवा बरकरार रहा। इस मामले में भारत की Pushpa 2 की कमाई के आगे आमिर खान की Dangal का चीन में जलवा ज्यादा देखने को मिला।

Aamir Khan की दंगल और अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 में लगातार उठा पटक जारी है। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि वर्ल्ड वाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की गद्दी पर कौन राज करता है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories