Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 50: सुकुमार निर्देशित अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 50 आखिर क्या रहा? क्या एक बार फिर Aamir Khan की दंगल को मात देने में कामयाब रहे साउथ के सुपरस्टार? क्या वर्ल्डवाइड Dangal को मात दे पाएंगे Allu Arjun? इस सब पर फिलहाल लोगों की नजरें बनी हुई है। ऐसे में Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 50 एक बार फिर लोगों को हैरान कर देने के लिए काफी है। हालांकि अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 हर दिन कमाई में गिरावट दर्ज कर रही है लेकिन जब तुलना Aamir Khan की दंगल से करें तो यहां साउथ सुपरस्टार की शहंशाहत जारी है।
Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 50 के बाद इस तरह Aamir Khan की Dangal को पछाड़ रहे Allu Arjun
जहां ‘पुष्पा 2 द रूल’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 50 के सामने दंगल की बात करें तो 7वें हफ्ते का फुल कलेक्शन 1.02 करोड़ रुपए हुआ था। ऐसे में अल्लू अर्जुन की फिल्म सिर्फ 2 दिनों में इतनी कमाई कर यहां अपनी पहुंच कायम रखने में कामयाब हुई है। Dangal के सामने भारत में Allu Arjun का रुतबा लगातार जारी है लेकिन वर्ल्डवाइड क्या 2000 करोड़ की दंगल को मात दे पाएगी। पुष्पा 2 द रूल पर न सिर्फ मेकर्स की बल्कि फैंस की भी उम्मीद कायम है।
Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 50 के बाद Aamir Khan की Dangal सहित कईयों पर भारी पड़े Allu Arjun
जहां पहले ही पुष्पा 2 केजीएफ, बाहुबली, बाहुबली 2, स्त्री 2 को मात देने में कामयाब रही है। हालांकि वर्ल्ड वाइड कमाई की बात करें तो पुष्पा 2 लगातार अपनी पहुंच आमिर खान की दंगल के सामने बनाने में कामयाब रही है। वहीं फैंस के लिए और इंटरेस्टिंग बनाने के लिए मेकर्स ने हाल ही में रीलोडेड वर्जन को जारी किया है जिसे आप सिनेमाघरों में लुत्फ उठा सकते हैं। यही वजह है कि 50 दिन के बाद भी 0.50 करोड़ रुपए की कमाई करने में अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 लगातार लोगों को आश्चर्यचकित कर रही है।
Allu Arjun की के सामने धुआं धुआं हुई Aamir Khan की Dangal
पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 50 की बात करें तो 7वें गुरुवार को अल्लू अर्जुन की कमाई 0.50 करोड़ रुपये रही। इसके साथ ही फिल्म कुछ समय से मलयालम भाषा में कमाई तो नहीं कर रही है लेकिन हिंदी में दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है। पुष्पा 2 द रूल का भारत भर में कुल कमाई 1230.55 करोड़ रुपए बताई जा रही है जो अपने आप में बहुत बड़ी बात है। सबसे ज्यादा तेजी से कमाई करने वाली फिल्म हो या हिंदी में कमाई करने वाली फिल्म की बात हो वहां पुष्पा 2 कमाल कर रही है। ऐसे में आमिर खान की दंगल भी पीछे है क्योंकि भारत में Dangal का हाल खास्ता दिख रहा।