Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 56: Allu Arjun पुष्पा 2 द रूल से सिनेमाघरों में हर दिन धमका कर रही हैं। फिल्म रिलीज को लगभग दो महीने बीत चुके हैं लेकिन हर दिन कमाई जारी है। अभी भी Pushpa 2 The Rule की लाखों में कमाई हो रही है और ऐसे में आठवें बुधवार यानी पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 56 क्या रहा। क्या एक बार फिर यह आमिर खान की Dangal के सामने राज कर रही है। 8 साल पहले Aamir Khan ने जिस रिकॉर्ड को हासिल किया था क्या उस गुरुर को पुष्पा 2 द रूल से अल्लू अर्जुन तोड़ देंगे। दोनों फिल्मों के बीच अलग-अलग जगह पर उठा पटक जारी है। आइए जानते हैं लेटेस्ट कलेक्शन।
Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 56 के बाद कैसे Aamir Khan की Dangal खा गई मात
बात करें अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 56 की तो Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक Allu Arjun ने 0.17 करोड़ रुपए की कमाई की है। हालांकि इन आंकड़ों में थोड़ी बहुत फेरबदल होने की संभावना है। वहीं इसके साथ ही भारत भर में Pushpa 2 The Rule की कमाई 1232.94 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस मामले में आमिर खान की दंगल दूर-दूर तक नहीं हैं और यहां अल्लू अर्जुन का दबदबा कायम है। दरअसल भारत में Aamir Khan की Dangal की कमाई सिर्फ 387.38 करोड़ रुपए हुई थी।
Aamir Khan की Dangal और Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 56 में किसकी है बादशाहत
वर्ल्डवाइड 2000 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली आमिर खान की दंगल से भले ही दुनिया भर में अल्लू अर्जुन अभी पीछे चल रहे हो लेकिन भारत में उनका कोई जोर नहीं है। Pushpa 2 The Rule सबसे ज्यादा तेजी से कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। हिंदी में फिल्म की 815.28 करोड़ रुपए है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इसके अलावा बात करें आमिर खान की Dangal से तो छठे हफ्ते के बाद लगातार दंगल की कमाई नीचे गिरती गई। नवे हफ्ते में इसका कुल कलेक्शन सिर्फ 19 लाख रुपए पर अटक गई थी। ऐसे में निश्चित तौर पर अभी Allu Arjun की पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 56 की बादशाहत कायम है।
Aamir Khan की Dangal के सामने Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule Netflix रिलीज के बाद क्या पड़ेगा फर्क
पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 56 के बाद आने वाले समय में यह क्या कमाल दिखाती है देखना दिलचस्प होने वाला है क्योंकि अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 The Rule नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज हो चुकी है। अब ओटीटी पर बैठे फैंस किस कदर वर्ल्ड फायर पुष्पा को प्यार लुटाते हैं इस पर लोगों की नजरें बनी रहेगी। क्या ओटीटी रिलीज मेकर्स के लिए फायदेमंद साबित होगी यह आने वाले समय में ही पता चलेगा। फिलहाल आमिर खान की Dangal के साथ तकरार लोग खूब एंजॉय कर रहे हैं।