Pushpa 2 Box Office Collection Day 58: अल्लु अर्जून की फिल्म पुष्पा 2 का क्रेज़ल बढ़ते समय के साथ बढ़ता ही जा रहा है। जहाँ एक तरफ फिल्म का क्रेज़ फैन्स के बीच थमने का नाम ही नही ले रहा है। वहीं दूसरी तरफ Allu Arjun की फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई करती नज़र आ रही है। वही बात अगर फिल्म की कमाई की करे तो Pushpa 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 58 में अल्लु अर्जुन ने Aamir Khan की फिल्म दंगल को पछाड़ दिया है। आमिर खान की फिल्म Dangal आठवें हफ्तें में अल्लु अर्जुन की फिल्म से पीछड़ गई है।
Pushpa 2 Box Office Collection Day 58 में क्या अल्लु अर्जून है सिनेमाजगत के हिट मैन?
पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 58 में बात अगर फिल्म Pushpa 2 की करे तो सैकनिल्क वेबसाईट के अनुसार फिल्म पुष्पा 2 ने अब तक करीब 1233 करोड़ की कमाई का रिकॉर्ड बनाया है। Allu Arjun की फिल्म पुष्पा 2 रिलीज़ के आठवें हफ्तें में भी जबरदस्त कमाई करती नज़र आ रही है। फिल्म ने अपने आठवे हफ्ते में करीब 2.11 करोड़ की कमाई की है। साथ ही Aamir Khan की फिल्म दंगल को पछाड़ दिया है। आइए एक नज़र डालते है आमिर खान की फिल्म दंगल के आंकड़े पर। Pushpa 2 Box Office Collection Day 58 में बात अगर दंगल की करे तो फिल्म Dangal ने अपने आठवें हफ्ते में केवल 0.43 करोड़ की कमाई की है।

फिल्म पुष्पा 2 से अल्लु अर्जुन ने किया आमिर खान को ओवरटेक
बता दे कि फिल्म पुष्पा 2 के ग्रैन्ड हिट के बाद फैन्स Allu Arjun को सिनेमा जगत का नया बादशाह मान रहे है। फिल्म Pushpa 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 58 में बात अगर अल्लु अर्जुन के परफॉर्मेंस की करे तो अल्लु अर्जुन के अभिनय ने लोगो का बखूबी मनोरंजन किया है। यही कारण है कि फिल्म ने Aamir Khan की फिल्म दंगल को लगातार टक्कर देती नज़र आ रही है। इसके अलावा Pushpa 2 Box Office Collection Day 58 में बात अगर फिल्म के बजट की करें तो अल्लु अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 को करीब 400-500 करोड़ की बजट में बनाया गया है।