Chhaava Box Office Collection Day 23: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा की रिलीज को 23 दिन हो चुके हैं लेकिन कमाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस सबके बीच छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 23 आखिर क्या रहा? क्या यह दर्शकों को एक बार फिर लुभाने में कामयाब हुई। इस ऐतिहासिक फिल्म को लेकर क्रेज लगातार जारी है। ऐसे में आइए जानते हैं छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 23 इंडियन बॉक्स ऑफिस पर एक अलग रिकॉर्ड कायम कर रही है। अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के सामने Vicky Kaushal का जलवा कायम है।
विक्की कौशल की Chhaava Box Office Collection Day 23 के सामने Allu Arjun की Pushpa 2 फेल
Vicky Kaushal और रश्मिका मंदाना का खुमार लगातार दर्शकों के बीच देखा जा रहा है और ऐसे में 23 दिन के बाद भारत भर में छावा की कमाई 508.8 करोड रुपए है जिसमें हिंदी में 503.3 करोड़ रुपए तो तेलुगु में 5.5 करोड़ रुपए बताई जा रहा है। Sacnilk की इस रिपोर्ट से हटके वर्ल्डवाइड छावा का खुमार देखा जा रहा है। 1800 करोड़ कमाने वाली पुष्पा 2 भी ध्वस्त हो गई और छावा सबसे तेजी से कमाई करने वाली फिल्म बन गयी है।
Allu Arjun की Pushpa 2 से परे देखें Vicky Kaushal की Chhaava Box Office Collection Day 23
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 से परे विक्की कौशल की छावा को लेकर अगर कमाई की बात बने तो 23वें दिन यानी चौथे शनिवार को 16.5 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं हिंदी में फिल्म की कमाई 13.5 करोड़ रुपए है तेलुगु में 3 करोड़ रुपए है। ऐसे में यह तो तय है कि हिंदी की तरह तेलुगु में भी फिल्म का खुमार चल उठा है। शुक्रवार की कमाई से शनिवार की कमाई में 88.57% की बढ़ोतरी देखी गई है और यह फैंस के लिए जाहिर तौर पर किसी गिफ्ट से कम नहीं है।
Allu Arjun की Pushpa 2 के सामने देखें Vicky Kaushal की Chhaava Box Office Collection Day 23 का हाल
विक्की कौशल की छावा ही नहीं बल्कि अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की बात करें तो इसकी कमाई सिर्फ 8.75 करोड़ रुपए हुए थे। तेलुगु में फिल्म ने 1.91 करोड़ रुपए तो हिंदी में 6.5 करोड रुपए की कमाई हुई थी। पुष्पा 2 के सामने छावा की बादशाहत जारी है।