Home मनोरंजन Chhaava Box Office Collection Day 39: बिगेस्ट इंडियन फिल्म Dangal की कुल...

Chhaava Box Office Collection Day 39: बिगेस्ट इंडियन फिल्म Dangal की कुल कमाई के सामने भारी पड़े Vicky Kaushal! आमिर खान की कर दी बोलती बंद

Chhaava Box Office Collection Day 39: भारत में कमाई के मामले में आमिर खान की दंगल को मात देने वाली विक्की कौशल की छाव अपना दबदबा लगातार कायम रख रही है। ऐसे में आइए जानते हैं क्या रहा 39वें दिन कलेक्शन का हाल।

Chhaava Box Office Collection Day 39
Photo Credit- Google Chhaava Box Office Collection Day 39

Chhaava Box Office Collection Day 39: Aamir Khan की दंगल 8 साल पहले वर्ल्डवाइड भारतीय फिल्म की दुनिया में एक रिकॉर्ड बना चुकी है जहां तक पहुंचना अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के बस की भी बात नहीं रही। इस सब के बीच भारत में अपनी कमाई से Vicky Kaushal की छावा Dangal को मात दे गई। आइए जानते हैं कैसे आमिर खान की दंगल के सामने विक्की कौशल की Chhaava का दबदबा कायम है और कैसे लगातार 6 हफ्ते से लक्ष्मण उटेकर की फिल्म अपनी कमाई से एक अलग रिकॉर्ड कायम कर रही है। आइए जानते हैं छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 39 क्या रहा।

Vicky Kaushal की Chhaava Box Office Collection Day 39 के सामने धुआं धुआं हुई Dangal

विक्की कौशल की छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 39 की बात करें तो Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक 1.75 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। निश्चित तौर पर 38 दिन की कमाई से भारी गिरावट दर्ज की गई लेकिन इस रिपोर्ट में थोड़ी बहुत फेरबदल होने की संभावना है। हालांकि इस सब के बीच अगर Aamir Khan की दंगल से तुलना करें तो यहां 39वें दिन विक्की का क्रेज देखा गया।

Vicky Kaushal की Chhaava ने दी आमिर खान की Dangal को जबरदस्त पछाड़

Aamir Khan की दंगल ने 39वें दिन पर महज भारत में सिर्फ 0. 17 करोड़ रुपए छापे थे। विदेश में Dangal की डंका बज रही थी तो भारत में यह दम तोड़ती हुई नजर आई थी। इसके साथ ही कुल कलेक्शन की बात करें तो भारत में आमिर खान की दंगल ने सिर्फ 387.38 करोड़ रुपए कमाई की थी जिसमें हिंदी में इसकी कमाई 374.43 करोड़ रुपये हो रही थी। ऐसे में विक्की कौशल की Chhaava इसे काफी पहले मात दे चुकी है और इसका भारत में कुल कलेक्शन 585 करोड़ रुपए है।

इस पर नजर बनी रहेगी कि आखिर आगे Vicky Kaushal की छावा सिनेमाघरों में क्या गुल खिलाती है और यह कहां तक अपने सफ़र को ले जाती है।

Exit mobile version