Tuesday, April 29, 2025
HomeमनोरंजनChhaava Box Office Collection Day 53: क्या Allu Arjun की Pushpa 2...

Chhaava Box Office Collection Day 53: क्या Allu Arjun की Pushpa 2 की शहंशाहत पर ग्रहण बने Vicky Kaushal! देखें किसे मिली पटखनी

Date:

Related stories

Chhaava Box Office Collection Day 53: विक्की कौशल छावा से वह कारनामा दिखा रहे हैं जो बड़े-बड़े सुपरस्टार्स की बस की बात नहीं थी। तभी उन्हें साउथ के वर्ल्ड फायर एक्टर अल्लू अर्जुन से भी तुलना की जा रही है। यह सच है कि Chhaava से Vicky Kaushal Pushpa 2 को भी टक्कर दे रहे हैं और दोनों के बीच यह जबरदस्त भिड़ंत में एक दूसरे पर वे भारी पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि इस सबके बीच छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 53 जानने के साथ आइए जानते हैं 53वें दिन छावा और पुष्पा 2 में से किसका असर ज्यादा देखने को मिला था। भारत में फैंस ने किस फिल्म पर ज्यादा प्यार लुटाया था।

विक्की कौशल की Chhaava Box Office Collection Day 53 है निश्चित ही Allu Arjun की Pushpa 2 के लिए शॉकिंग

Vicky Kaushal की छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 53 यानी आठवें सोमवार को फिल्म की कमाई Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक 0.35 करोड़ रुपए बताई जा रही है। यह आंकड़े सिर्फ शुरुआती हैं जिसमें कुछ फेरबदल देखी जा सकती है। इसके साथ ही विक्की कौशल भारत में 598 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुके हैं। यह निश्चित तौर पर अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा 2 के लिए खतरे की घंटी से कम नहीं है लेकिन 53वें दिन Pushpa 2 की कमाई जानने के बाद आप शॉक्ड रह जाएंगे।

Vicky Kaushal की Chhaava के सामने क्या Allu Arjun की पुष्पा 2 ने मार ली बाजी

बात करें विक्की कौशल की छावा से हटके अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 की तो 53वें दिन यानी आठवें रविवार को फिल्म ने एक करोड रुपए छापे थे। जहां हिंदी में फिल्म की कमाई 0.6 करोड़ रुपए बताई गई थी। हालांकि एक बार फिर 54वें दिन पर कलेक्शन में एक भारी गिरावट दर्ज की गई थी लेकिन 53वें दिन Vicky Kaushal की Chhaava यहां कमतर नजर आई। अगर भारत में छावा की बात करें तो फिल्हाल दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर पागलपन लगातार जारी है।

विक्की कौशल के फैंस की नजर इस पर भी बनी हुई है कि आगे Chhaava से वह क्या कारनामा दिखाते हैं। बॉक्स ऑफिस पर किस तरह से रिकॉर्ड्स कायम करते हैं। हालांकि आठवें हफ्ते भी इस तरह का क्रेज निश्चित तौर पर किसी माइलस्टोन से कम नहीं है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories