Chhath Puja 2025: खरना पूजा के साथ लोग आस्था के महापर्व का दूसरा दिन बीत चुका है और तीसरे दिन पर ढलते सूरज को अर्घ्य दिया जाएगा। इस खास दिन पर व्रतियां पानी में निर्जला खड़े होकर ढलते सूरज की पूजा करेंगी और उन्हें अर्घ्य देंगी और मंगलवार को उगते सूर्य की पूजा की जाएगी। खास मौके पर लोगों में एक गजब उत्साह और जुनून देखा जा रहा है निश्चित तौर पर खरना पूजा के बाद निर्जला व्रत की शुरुआत हो चुकी है। इस खास दिन पर ना सिर्फ आम लोग बल्कि सितारों के बीच भी गजब उत्साह देखा जा रहा है। मनीषा रानी से लेकर अक्षरा सिंह तक इस खास दिन को सेलिब्रेट कर रही हैं वह भी अपने अंदाज में जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दिखाई है।
अक्षरा सिंह ने इस तरह मनाया Chhath Puja 2025 पर खरना
छठ पूजा 2025 के खरना पर अक्षरा सिंह ने अपनी कुछ खास तस्वीरें शेयर की जिसमें वह खरना का प्रसाद बनाती नजर आ रही है। इस दौरान वह अपनी परिवार के साथ तस्वीरें शेयर करती हुई दिखी जहां चूल्हे पर वह प्रसाद बनाती नजर आई। पीली साड़ी और माथे पर तिलक लगाए हुए आस्था में अक्षरा सिंह ने लिखा, “उपवास की तपस्या, गुड़ चावल की मिठास यही तो है खरना।”
मनीषा रानी छठ 2025 पर हुई भावुक
वहीं छठ पूजा 2025 के मौके पर अपनी थ्रोबैक तस्वीर मनीषा रानी ने शेयर की जिसमें वह साड़ी में खूबसूरत नजर आ रही है। इसके साथ उन्होंने बताया कि यह फेस्टिवल इमोशन है हम बिहारीयों के लिए जय छठी मैया।”
आम्रपाली दुबे ने लोगों को दिखाई खास झलक
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने भी इस खास मौके पर लोगों को शुभकामनाएं दी है और एक वीडियो शेयर करते हुए लिखी, “जय जय छठी मैया।” इस दौरान वह अपनी फैमिली के साथ छठ का खरना पूजा एंजॉय करती नजर आई हैं जो निश्चित तौर पर इस आस्था के पर्व के लिए उनका जुनून दिखाने के लिए काफी है।
खेसारी लाल यादव ने छठ पूजा 2025 की दी शुभकामनाएं
वही खेसारी लाल यादव ने लोगों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “लोकआस्था और सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा की आप सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। छठी मैया से इतने प्रार्थना बा कि आप सभी के जीवन में सुख समृद्धि और आरोग्य का संचार हो जय छठी मैया।”






