Tuesday, May 20, 2025
HomeमनोरंजनChhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti: Vicky Kaushal की Chhaava ही नहीं, इस खास...

Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti: Vicky Kaushal की Chhaava ही नहीं, इस खास मौके पर देखें ये फिल्में, वीरता की कहानी देगी प्रेरणा

Date:

Related stories

Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti: लंबे अरसे बात किसी ऐतिहासिक फिल्म को छावा की तरह प्यार मिल रहा है। जी हां, विक्की कौशल की फिल्म छावा फिलहाल सोशल मीडिया और सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। मराठों की वीरता को बखूबी दिखा रही Chhaava को लेकर फैंस के बीच एक अलग लेवल का क्रेज है। यही वजह है कि हर दिन सिनेमाघरों में भीड़ देखी जा रही है। छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती आज यानी 19 फरवरी को मनाया जा रहा है और ऐसे में निश्चित तौर पर इस मौके पर छावा फिल्म को लेकर बात बननी लाजमी है। हालांकि क्या आप जानते हैं कि Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti पर आप और भी पांच सुपरहिट फिल्में देख सकते हैं।

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर Vicky Kaushal की Chhaava का खुमार

Credit- Maddock Films

Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti पर बड़े बेटे संभाजी महाराज की वीरता की कहानी छावा फिल्म में दिखाई गई है। विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज बनकर सोशल मीडिया पर फैंस के बीच लगातार ट्रेंड कर रहे हैं। फिल्म को भर भर कर प्यार मिल रहा है और कमाई का आंकड़ा भी 200 करोड़ के आसपास पहुंचने वाली है। वहीं रश्मिका मंदाना के साथ Vicky Kaushal की लक्ष्मण उत्तेकर की फिल्म फिलहाल चर्चा में है।

विक्की कौशल की Chhaava से हटके Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti पर Tanhaji द अनसंग वॉरियर को देखें

Credit- FFU Media

ओम रावत के निर्देशन में बनने वाली मराठा और मुगलों के बीच की घमासान युद्ध की यह कहानी निश्चित तौर पर छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर आप देख सकते हैं। इसमें अजय देवगन तानाजी मालुसरे के किरदार में नजर आ रहे हैं तो शरद केलकर छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका में छा गए। इस फिल्म को लोगों से काफी प्यार मिला और यही वजह है कि फिल्म ने 367 करोड रुपए की कमाई की थी।

Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti पर Vicky Kaushal की Chhaava से हटके Sher Shivraj को भी आप कर सकते हैं एंजॉय

Credit- Sen5ie football

जब छत्रपति शिवाजी महाराज की बात हो तो निश्चित तौर पर मराठी फिल्म का जिक्र होना तो जरूरी है। ऐसे में साल 2022 में शेर शिवराज फिल्म रिलीज हुई थी जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज की वीरता और युद्ध कौशल को जिस तरह से दिखाया गया वह लोगों को खूब पसंद आया। मुगल और अन्य दुश्मनों के साथ छत्रपति शिवाजी महाराज के महायुद्ध की झलक आप इस फिल्म में देख सकते हैं। इसमें चिन्मय मंडलेकर ने छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभाई थी।

विक्की कौशल की Chhaava ही नहीं Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti पर Har Har Mahadev को कर सकते हैं एंजॉय

Credit- Daily Feed Studio

Vicky Kaushal की छावा से परे अभिजीत देशपांडे के निर्देशन में बनने वाली ‘हर हर महादेव: मराठी, हिंदी सहित अन्य भाषाओं में 2022 में रिलीज हुई थी। शरद केलकर इस फिल्म में बाजी प्रभु देशपांडे की भूमिका में नजर आए तोवहीं शिवाजी महाराज सुबोध भावे बने थे। फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई ना की हो लेकिन शरद केलकर की एक्टिंग के लोग कायल हो गए।

Vicky Kaushal की Chhaava ही नहीं Farzand को भी आप कर सकते हैं एंजॉय

Credit- Rajshri Marathi

छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर दिगपाल लांजेकर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म फरजंद को भी लोगों से खूब प्यार मिला था। चिन्मय मंडलेकर यहां भी राजा शिवाजी महाराज की भूमिका में नजर आए थे।2018 में रिलीज होने वाली इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच खुमार अभी भी बरकरार है। निश्चित तौर पर जब भी शिवाजी महाराज के गौरवशाली इतिहास और उनकी वीरता की बात होती है तो इस फिल्म का नाम जरूर आता है।

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर छावा ही नहीं इन 5 सुपरहिट फिल्मों को भी देख सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories