Saturday, February 8, 2025
HomeमनोरंजनChhava: महारानी येसुबाईं के किरदार में Rashmika Mandanna के लुक्स ने जीता...

Chhava: महारानी येसुबाईं के किरदार में Rashmika Mandanna के लुक्स ने जीता फैंस का दिल, फिल्म छावा में Vicky Kaushal संग मचाएंगी धमाल!

Date:

Related stories

Chhava: रश्मिका मंदाना और Vicky Kaushal स्टारर फिल्म छावा की रिलीज़ में अब एक महीने से भी कम का समय बाकि है। फिल्म रिलीज़ से पहले हाल ही में फिल्म से जुड़े एक वीडियो को रिलीज़ किया गया था जिसे फैन्स के तरफ से खूब प्यार मिला। वहीं आज फिल्म छावा के नए पोस्टर के जरिए Rashmika Mandanna के फर्सट लुक को फैन्स के बीच साझा किया गया। विकी कौशल की फिल्म छावा में रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई के किरदार में नज़र आएँगी। वही रश्मिका के लुक के सामने आते ही फैन्स में उत्साह का माहौल है। फिल्म में रश्मिका मंदाना के लुक्स को देखकर फैन्स भी अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।

Chhava: महारानी येसुबाईं के किरदार में नज़र आएँगी रश्मिका मंदाना

जानकारी के लिए बता दे कि विकी कौशल और Rashmika Mandanna की फिल्म छावा को 14 फरवरी 2025 को रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म के रिलीज़ डेट के सामने आते ही फैन्स अपनी उत्सुकता को रोक नही पा रहे है। वही बात अगर फिल्म छावा की करे तो Vicky Kaushal की फिल्म छावा मराठी सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर बनाई गई है। फिल्म छावा में रश्मिका मंदाना विकी कौशल के अपोज़िट नज़र आएँगी। आइए जानते है कि फिल्म Chhava में रश्मिका के पहले लुक पर फैन्स ने क्या कहा।

Rashmika Mandanna के लुक्स पर क्या कह रही जनता

बता दे की Vicky Kaushal की फिल्म छावा में रश्मिका मंदाने के लुक्स पर फैन्स मुरीद होते दिखाई दे रहे है। फिल्म छावा के पोस्टर में रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई के अंदाज़ में नज़र आ रही है। रश्मिका के येसुबाई वाले लुक को देख फैन्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे है। लोग फिल्म छावा के लिए रश्मिका मंदाना को सटीक चुनाव बता रहे है। साथ ही उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे है। जानकारी के लिए बता दे कि विकी कौशल की फिल्म Chhava के ट्रेलर को कल यानि की 22 जनवरी को रिलीज़ किया जाएगा।

Sakshi Chaudhary
Sakshi Chaudharyhttps://www.dnpindiahindi.in/
साक्षी चौधरी DNP India में मनोरंजन और लाइफस्टाइल पर लिखती है। उन्होने Noida International University से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पिछले एक साल से कई और संस्थानो मे भी काम किया है।

Latest stories