Thursday, May 1, 2025
HomeमनोरंजनVicky Kaushal की फिल्म Chhava के पोस्टर को देख फैंस हुए मुरीद,...

Vicky Kaushal की फिल्म Chhava के पोस्टर को देख फैंस हुए मुरीद, इस दिन होगा फिल्म का ट्रेलर रिलीज़

Date:

Related stories

बॉलीवुड स्टार Vicky Kaushal आए दिन सुर्खियों में बने रहते है। फिल्म हो या पर्सनल लाइफ विकी के जलवे हर जगह है। अब इसी बीच इन दिनों विकी कौशल अपनी आगामी फिल्म छावा के लिए सुर्खियों में है। छत्रपति संभाजी के ऊपर बन रही फिल्म Chhava का फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। वही आज यानि कि 17 जनवरी को छत्रपति संभाजी महाराज के राज्यभिषेक के मौके पर फिल्म छावा के मेकर्स ने फिल्म के नए पोस्टर को रिलीज़ किया है। आइए जानते है Vicky Kaushal की फिल्म छावा के बारे में और गहराई से।

फिल्म छावा में विकी का रॉयल अंदाज़ लूटेगा फैन्स का दिल

फिल्म Chhava के मेकर्स ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर विकी कौशल की फिल्म छावा के पोस्टर को रिलीज़ किया है। फिल्म के पोस्टर में विकी का रॉयल अंदाज फैन्स के दिलो को भा रहा है। फैन्स विकी कौशल की फिल्म छावा के नए पोस्टर को देखने के बाद Vicky Kaushal की जमकर तारीफ कर रहे है। तारीफ करते हुए फैन्स विकी कौशल को हिरो बता रहे है साथ ही फिल्म प्रोडक्शन कंपनी की तारीफ कर रहे है। इसके अलावा फैन्स छत्रपति संभाजी महाराज के योगदान को याद कर रहे है।

Chhava Poster

मराठा सम्राट के योगदान को उजागर करेंगे Vicky Kaushal

जानकारी के लिए बता दे कि विकी कौशल की फिल्म Chhava मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म है। फिल्म में विकी कौशल मुख्य भूमिका में नज़र आएँगे। इसके अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना के अलावा आशूतोष राणा, दिव्या दत्ता और अक्षय खन्ना भी नज़र आएँगे। वहीं बात अगर फिल्म से जुड़े अपडेट की करें तो फिल्म के ट्रेलर को 22 जनवरी को रिलीज़ किया जाएगा। वही Vicky Kaushal की फिल्म छावा को इसी साल 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा। रिलीज़ से पहले फैन्स की प्रतिक्रिया को देख मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories