Daku Maharaj Box Office Collection Day 5: साउथ फिल्म ‘डाकू महाराज’ को आज सिनेमा घरों में आए 6 दिन हो चुके हैं। सुपरस्टार Nandamuri Balakrishna की ये फिल्म तेलगू भाषा के साथ हिन्दी में भी खूब देखी जा रही है। फिल्म में Urvashi Rautela और नंदमुरी बालकृष्ण की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इसके साथ ही जानवरों के तस्कर बने Bobby Deol की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है। ऐसा माना जा रहा है कि, बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म Animal के रोल के रिकॉर्ड तो उन्होंने तोड़ दिया है। अगर आप भी इस फिल्म को इस वीकेंड देखने का प्लान कर रहे हैं तो Daku Maharaj Box Office Collection Day 5 जरुर जान लें।
Urvashi Rautela और Nandamuri Balakrishna की फिल्म Daaku Maharaaj Box Office Collection Day 5 कितना हुआ?
डाकू महाराज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5 की बात करें तो फिल्म कमाई में गिरावट आयी है। पांचवे दिन ये मूवी मात्र 5.75 करोड़ के आस-पास ही कमा सकी। हालंकि ये शुरुआती आंकड़े हैं।

100 करोड़ में बनी Daaku Maharaaj ने अभी तक 65.90 करोड़ कमाए हैं। लागत निकलाने में अभी तक Nandamuri Balakrishna की ये फिल्म कामयाब नहीं हो सकी है। हांलकि उर्वशी रौतेला और बॉबी देओल को फिल्म के जरिए काफी तारीफ मिल रही है। ये कलेक्शन के आंकड़े sacnilk की तरफ से जारी किए गए हैं। इस वीकेंड फिल्म को फायदा हो सकता है। पहले दिन 25 करोड़ रुपए कमाने वाली ये फिल्म कलेक्शन के मामले में लगातार पिछड़ रही है।
Bobby Deol की एक्टिंग ने क्या ‘डाकू महाराज’ की स्टोरी में डाल दी जान?
नंदमुरी बालकृष्ण की इस फिल्म की स्टोरी लाइन की बात करें तो ये डाकूओं पर आधारित एक फिल्म है।
जिसमें Bobby Deol एक विलेन बने हैं। वहीं, फिल्म में एंटरटेनमेंट का तड़का देने के लिए Urvashi Rautela का आइटम नंबर डाला गया है। इस फिल्म में इमोशन के साथ एक्शन भरपूर मात्रा में देखने को मिलेगा। अगर आपको इस तरह की फिल्म पसंद हैं तो इसे देख सकते हैं। इस मूवी में बॉबी देओल की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है।