Tuesday, May 20, 2025
HomeमनोरंजनChhava: फिल्म के प्रमोशन के दौरान Vicky Kaushal और Rashmika Mandanna ने...

Chhava: फिल्म के प्रमोशन के दौरान Vicky Kaushal और Rashmika Mandanna ने कपल्स को दिया ग्रीन फ्लैग गोल्स! एक्टर के इस अंदाज पर फिदा हुए फैंस!

Date:

Related stories

Chhava: विकी कौशल और Rashmika Mandanna इन दिनो अपने फिल्म छावा के प्रमोशन में व्यस्त है। फिल्म को अगले महीने 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा। वही इसी बीच कुछ दिन पहले ये सामने आया था कि फिल्म छावा की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के पैर मे चोट आ गई है। मगर बावजूद इसके एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नही छोड़ रही है। अब इसी दौरान फिल्म छावा के प्रमोशन के एक इवेंट से रश्मिका मंदाना और Vicky Kaushal की एक वीडियो सामने आई है। वीडियो में विकी के केयरिंग अंदाज़ पर फैन्स फिदा होते नज़र आ रहे है।

Chhava के प्रमोशन के दौरान विकी के इस अंदाज़ पर फिदा हुए फैन्स

दरअसल फिल्म छावा के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस Rashmika Mandanna वील चेयर पर बैठ कर फिल्म छावा के प्रमोशन के लिए आती है। उसी दौरान Vicky Kaushal रश्मिका मंदाना को बड़े ही प्यार से सहारा देते हुए उन्हे सीट पर बैठाते है। जिसके बाद ऑन स्क्रीन कपल अपनी आने वाली फिल्म Chhava के एक सीन को रिक्रिएट करते है। दोनो के इस अंदाज़ पर फैन्स फिदा होते नज़र आ रहे है। और विकी कौशल को ग्रीन फ्लैग कह रहे है।

Watch This Video

फिल्म मेें इस किरदार में नज़र आएँगे विकी और रश्मिका

वही बात अगर Vicky Kaushal और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा की करे तो फिल्म छावा छत्रपति संभाजी महाराज के वीरता पर बनाई गई फिल्म है। फिल्म में Rashmika Mandanna महारानी येशुबाई के किरदार में नज़र आने वाली है। फिल्म छावा के रिलीज़ से पहले फिल्म के ट्रेलर को फैन्स के तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। जिसके बाद से ये उम्मीद है कि फिल्म Chhava बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती नज़र आएगी। इसके अलावा बात अगर फिल्म छावा की करें तो हाल ही में विकी कौशल और रश्मिका की फिल्म से एक गाने को हटा दिया गया है। मेकर्स ने फिल्म छावा से गाने को हटाने की वजह छत्रपति संभाजी महाराज की गरीमा को बताया है।

Sakshi Chaudhary
Sakshi Chaudharyhttps://www.dnpindiahindi.in/
साक्षी चौधरी DNP India में मनोरंजन और लाइफस्टाइल पर लिखती है। उन्होने Noida International University से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पिछले एक साल से कई और संस्थानो मे भी काम किया है।

Latest stories