गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होममनोरंजनChitrangda Singh: क्या Rashmika Mandanna के बाद Housefull 5 हीरोइन संग कमाल...

Chitrangda Singh: क्या Rashmika Mandanna के बाद Housefull 5 हीरोइन संग कमाल कर पाएंगे Salman Khan, Battle of Galwan मेकर्स ने क्यों लिया ये फैसला

Date:

Related stories

Chitrangda Singh: बैटल ऑफ गलवान सलमान खान की वह फिल्म जो भारत और चीन की लड़ाई पर आधारित है। सच्ची घटना पर बनने वाली इस फिल्म को लेकर लोगों में एक अलग ही एक्साइटमेंट है लेकिन इस सबके बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि Battle of Galwan में Salman Khanके अपोजिट हाउसफुल 5 एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह नजर आने वाली है। इस बारे में खुद निर्देशक बात करते हुए कुछ ऐसा कह जाते हैं जो निश्चित तौर पर Chitrangda Singh के फैंस को एक्साइटेड कर देने के लिए काफी है। सलमान खान को सिकंदर में रश्मिका मंदाना के साथ देखने के बाद इस जोड़ी पर भी लोगों की नजरें रहेगी।

क्यों बैटल ऑफ गलवान में Salman Khan के अपोजिट आएंगी Chitrangda Singh

चित्रांगदा सिंह को कास्ट करने को लेकर डायरेक्टर अपूर्वा लखिया ने कहा कि चित्रांगदा की ग्रेस सलमान सर की चिंतनशील एनर्जी के साथ अगर आती है तो यह जादू पैदा करता है। Battle of Galwan की टीम में Chitrangda Singh का स्वागत है। इस बारे में डायरेक्टर ने कहा कि चित्रांगदा के साथ हमेशा ही काम करने का सपना रहा है। उनके साथ कोलैबोरेट करना ड्रीम से कम नहीं है। उनकी इमोशनल इंटेलिजेंस की फिल्म को जरूरत है। बैटल ऑफ़ गलवान में चित्रांगदा सिंह को कास्ट करने को लेकर मेकर्स काफी खुश है।

Battle of Galwan होने वाला है सलमान खान के फैंस के लिए खास

हाउसफुल 5 एक्ट्रेस Chitrangda Singh को Salman Khan की बैटल ऑफ गलवान में देखना काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि पहली दफा ऐसा है जब दोनों स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे। सलमान खान के फैंस इस फिल्म का किस कदर इंतजार कर रहे हैं इसमें कोई शक नहीं है। जब से फर्स्ट लुक जारी किया गया है तबसे फैंस के बीच खुमार देखने को मिल रहा है। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि Salman Khan की इज फिल्म अगस्त से शूटिंग स्टार्ट हो सकती है और उसकी शुरुआत लद्दाख़ से हो सकती है। हालांकि मेकर्स की तरफ से फिलहाल कोई भी पुष्टि नहीं की गई है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories