गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होममनोरंजनCoolie vs War 2 Box Office Collection Day 14: Rajinikanth की अकड़...

Coolie vs War 2 Box Office Collection Day 14: Rajinikanth की अकड़ के सामने Hrithik Roshan हुए क्लीन बोल्ड, जंग में डटकर खड़ी है Mahavatar Narsimha

Date:

Related stories

Coolie vs War 2 Box Office Collection Day 14: जब दो फिल्मों की तकरार होती है तो निश्चित तौर पर वह तकरार देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं कि आखिर कौन सुपर स्टार साबित होता है। कुछ ऐसा ही हाल रहा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली ऋतिक रोशन की वॉर 2 और रजनीकांत की कुली की जो सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हुई लेकिन इनमें से किसका जादू है। यह जानने के लिए आइए जानते हैं Coolie vs War 2 Box Office Collection Day 14 जो निश्चित तौर पर आपको शॉक्ड कर सकता है। यह सच है कि दोनों के सामने 5वें बुधवार को Mahavatar Narsimha से अश्विन कुमार का दबदबा देखा जा रहा है।

Rajinikanth का क्या कुली vs वॉर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 14 में चला जादू

Coolie vs War 2 Box Office Collection Day 14 की बात करें तो रजनीकांत का जलवा यहां बरकरार दिखा है लेकिन फिल्म की कमाई में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। 14वें दिन यानी बुधवार को Rajinikanth ने 5.56 करोड़ रुपये की कमाई हुई है जहां तमिल में 3.35 करोड़ तो हिंदी में 0.89 करोड़ रुपए, तेलुगु में 1.32 करोड़ रुपए छापे हैं जो निश्चित तौर पर Hrithik Roshan की वॉर 2 के सामने काफी ज्यादा है। इसके साथ ही भारत में कुली का कुल कलेक्शन 269.86 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

ऋतिक रोशन की वॉर 2 का क्रेज रजनीकांत के सामने पड़ा कमतर

Sacnilk की रिपोर्ट्स की बात करें तो 14वें दिन पर Hrithik Roshan और जूनियर एनटीआर की जोड़ी ने 2.50 करोड रुपए की कमाई की है। जहां भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 229 करोड़ से ज्यादा की हो चुकी है लेकिन यह सच है कि Rajinikanth की कुली के साथ तकरार में ऋतिक रोशन की वॉर 2 फेल हुई नजर आई और बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम करने में नाकामयाब रही है।

Coolie vs War 2 Box Office Collection Day 14 के बीच महावतार नरसिम्हा का क्रेज

कहीं ना कहीं कुली vs वॉर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 14 के बीच Mahavatar Narsimha अपनी धाकड़ पकड़ रखने में कामयाब हुई है। पांचवें बुधवार यानी 34वें दिन पर अश्विन कुमार की फिल्म महावतार नरसिम्हा ने 2.25 करोड़ रुपए छापे हैं जो फिल्म के स्टारडम को बखूबी बयां करने के लिए काफी है। भारत में कुल कमाई 237 करोड़ से ज्यादा की हो चुकी है। इस तकरार के बीच भी अश्विन कुमार बाजी मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories