Home मनोरंजन Coolie vs War 2 Box Office Collection Day 7: Rajinikanth ने...

Coolie vs War 2 Box Office Collection Day 7: Rajinikanth ने लगाए Hrithik Roshan और Jr NTR की वॉर 2 पर ब्रेक, देखें कैसे रिकॉर्ड बनाने से रोका?

Coolie vs War 2 Box Office Collection Day 7: Picture Credit: Google

Coolie vs War 2 Box Office Collection Day 7: पिछले 7 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर साउथ सुपर स्टार Rajinikanth और बॉलीवुड फिल्म वॉर की कास्ट Hrithik Roshan , Jr NTR और Kiara Advani के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। इन दोनों फिल्मों को 14 अगस्त को रिलीज किया गया था। पिछले सात दिनों में ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद भी कुली और वॉर 2 अपना बजट निकालने में कामयाब नहीं हो सकी हैं। लेकिन रजनीकांत ने वॉर 2 का हाल बेहाल किया हुआ है।

Coolie Box Office Collection Day 7 कितना हुआ?

कुली का बजट 350 करोड़ है। इस फिल्म में Rajinikanth जैसा साउथ सुपर स्टार है। फिल्म की स्टोरी मानव शरीर के अंग और सोने की तस्करी पर आधारित है।

Picture Credit: sacnilk

अभी तक कुली टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 222.5 करोड़ है। ऑपनिंग डे पर 65 करोड़ रुपए कमाने वाली Coolie ने सातवें दिन बहुत कम कमाई की है। इस फिल्म का कलेक्शन 6.5 करोड़ रुपए रहा है। रिलीज के बाद से ये सबसे कम कमाई है। 200 करोड़ रुपए कमाने के बाद भी अभी फिल्म अपने बजट को निकालने के लिए थिएटर्स में जूझ रही है। मेकर्स को उम्मीद है कि, आने वाले दिनों में मूवी और भी ज्यादा कमाई कर सकती है।

Rajinikanth ने लगाए War 2 Box Office Collection पर ब्रेक

Hrithik Roshan , Jr NTR और Kiara Advani की फिल्म वॉर 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट आ गई है।

Picture Credit: sacnilk

अयान मुखर्जी की ये फिल्म लगभग 300 करोड़ के कलेक्शन से तैयार हुई है। ऑपनिंग डे पर 52 करोड़ कमाने वाली इस मूवी ने अभी तक 199.24 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। रिलीज के सातवें दिन वॉर 2 की कमाई में कमी आयी है। इस मूवी ने 5.59 करोड़ का कलेक्शन किया है। ये अभी तक की सबसे ज्यादा गिरावट है। इसकी वजह लोग कुली को मान रहे हैं। क्योंकि दोनों एक ही दिन रिलीज हुई थीं। ऐसे में कुली 200 करोड़ कमा चुकी है वहीं, वॉर 2 अभी तक भारत में 200 करोड़ नहीं कमा सकी है। टोटल कलेक्शन और पर डे कलेक्शन में रजनीकांत की कुली आगे चल रही है। कमाई के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।

Exit mobile version