Daaku Maharaaj Audience Review: नंदमुरी बालकृष्ण और Bobby Deol की फिल्म डाकू महाराज आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म के रिलीज होते ही फिल्म डाकू महाराज ने अनुमानित 3 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। डाकू महाराज ऑडियंस रिव्यू में आज हम जानेंगे कि Nandamuri Balakrishna और बॉबी देओल की फिल्म Daaku Maharaj पर क्या है दर्शकों की प्रतिक्रिया। साथ ही हम जानेंगे फिल्म डाकू महाराज के बारे में और गहराई से। तो ये खबर आप अंत तक जरूर पढ़ीए।
Watch This Video
Daaku Maharaaj Audience Review: में फैन्स ने लुटाया प्यार
Bobby Deol और नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म Daaku Maharaj 12 जनवरी 2025 को रिलीज़ हो गई है। रिलीज के साथ ही फिल्म डाकू महाराज को रिलीज के साथ ही ऑडियंस से भरपूर प्यार मिलता दिखाई दे रहा है। Daaku Maharaaj Audience Review दर्शक फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे है। दर्शक फिल्म डाकू महाराज में Nandamuri Balakrishna और बॉबी देओल के अभिनय को सराह रहे है। और कुल मिला कर फिल्म को सुपरहिट बता रहे। बात अगर फिल्म के रेटिंग्स की करे तो ऑडियंस ने फिल्म को 4.5 रेटिंग्स दी है। आइए जानते है फिल्म की स्टोरी और कॉस्ट के बारे में।

Bobby Deol और Nandamuri Balakrishna की फिल्म में इन कलाकारों ने बिखेरा जलवा
Daaku Maharaaj Audience Review में बात अगर फिल्म के स्टार कास्ट की करे तो फिल्म डाकू महाराज में Nandamuri Balakrishna और बॉबी देओल के अलावा उर्वशी रौतेला भी अपना जलवा बिखेरती नजर आ रही है। बॉबी कोल्ली द्वारा निर्देशित फिल्म डाकू महाराज में श्रध्दा श्रीनाथ और प्रज्ञा जयसवाल भी मुख्य भुमिका में नज़र आ रही है। बात गर बॉबी देओल और नंदमूरि बालाकृष्णन की फिल्म की करें तो फिल्म एक एडवेंचर ड्रामा फिल्म है।
भरपूर एक्शन के साथ Bobby Deol और नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म Daaku Maharaj फैंस के दिलों पर राज कर रही है।