Tuesday, May 20, 2025
HomeमनोरंजनDaku Maharaj Box Office Collection Day 7: Urvashi Rautela की बोल्डनेस से...

Daku Maharaj Box Office Collection Day 7: Urvashi Rautela की बोल्डनेस से Rasha Thadani हुई चित! N Balakrishna के आगे नहीं टिकी Ajay Devgn की Azaad

Date:

Related stories

Daku Maharaj Box Office Collection Day 7: साउथ सुपर स्टार नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म ‘डाकू महाराज’ का कलेक्शन लगातार गिरता जा रहा है. जिसकी वजह से मेकर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. फिल्म को रिलीज हुए 8 दिन हो चुके हैं. 7 दिन की कमाई के आंकड़े Sacnilk ने जारी कर दिए हैं. सातवें दिन फिल्म ने 4 करोड़ कमाए हैं. वहीं, अजय देवगन और राशा थदानी की फिल्म आजाद का बहुत ही बुरा हाल है. Azaad भी 100 करोड़ के आस-पास के बजट से तैयार फिल्म है. लेकिन वीकेंड पर दर्शकोंं ने इससे दूरी बनाकर रखी. पहले और दूसरे दिन फिल्म ने मात्र 3 करोड़ की कमाई की है. इससे लगता है कि, Urvashi Rautela की बोल्डनेस Rasha Thadani पर भारी पड़ रही है.

Urvashi Rautela और Nandamuri Balakrishna का Daku Maharaj Box Office Collection Day 7 ‘आजाद’ पर पड़ा भारी

Daku Maharaj Box Office Collection Day 7 के कलेक्शन पर नजर डालें तो 7वें दिन फिल्म ने लगभग 4 करोड़ की कमाई की है.

Picture Credit: Sacnilk

100 करोड़ की लागत से बनी ये फिल्म 74. 60 करोड़ ही कमा सकी है. Nandamuri Balakrishna की ये फिल्म अभी तक अपनी लागत नहीं वसूल सकी है. हलांकि जब ‘डाकू महाराज’ रिलीज हुई थी तब इसकी ऑपनिंग डे कमाई 25 करोड़ के आस पास थी. उसके बाद से उर्वशी रौतेला और बॉबी देओल स्टारर फिल्म दर्शको को तरस रही है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि, इस फिल्म ने Rasha Thadani और Ajay Devgn की मोस्ट अवेटेड फिल्म Azaad को चित कर दिया है. आजाद फिल्म के दो दिन की कमाई सिर्फ 3 करोड़ है, वही डाकू महाराज सातवें दिन की कमाई 4 करोड़ है. ऐसे में Urvashi Rautela ने यकीनन अपनी खूबसूरती और बोल्डनेस से राशा थदानी को चित कर दिया है.

Rasha Thadani और Ajay Devgn की Azaad फिल्म दर्शकों को तरस रही

Picture Credit: Sacnilk

Azaad Box Office Collection Day 2 आ गया है. दूसरे दिन भी अजय देवगन और राशा थदानी की फिल्म 1.50 करोड़ ही कमा सकी. बड़े बैनर तले बनी इस फिल्म का बहुत बुरा हाल है. दो दिन में फिल्म सिर्फ 3 करोड़ ही कमा सकी है. लगभग 100 करोड़ में बनी इस फिल्म का डाकू महाराज के सामने बहुत ही बुरा हाल है.

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories