Dalljiet Kaur की सामने आई Exclusive मेहंदी तस्वीरें ,होने वाले पति पर प्यार लुटाते आयीं नजर

Dalljiet Kaur: शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर जल्द ही शादी के बंधन में बनने जा रही है। ‌दलजीत के परिवार वाले और उनके दोस्त उनकी दूसरी शादी काफी धूमधाम से कर रहे हैं।

Dalljiet Kaur: शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर जल्द ही शादी के बंधन में बनने जा रही है। दलजीत कौर यूके के बिजनेसमैन निखिल पटेल के साथ सात फेरे लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है। दलजीत कौर की यह दूसरी शादी है। बता दें कि, इससे पहले उनकी शादी बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट रहे शालीन भनोट के साथ हुई थी। ‌दलजीत के परिवार वाले और उनके दोस्त उनकी दूसरी शादी काफी धूमधाम से कर रहे हैं।

कई मशहूर सेलिब्रिटी ने की शिरकत

हालहीं में दलजीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम पर हल्दी के साथ मेहंदी की कुछ तस्वीरें शेयर की है। हल्दी के बाद एक्ट्रेस की मेहंदी और संगीत की तस्वीरें भी सामने आ गई है। बता दें कि, दलजीत की मेहंदी और संगीत में टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकारों ने शिरकत की। उनकी इस रस्मों में तारक मेहता फेम सुनायना फौजदार से लेकर सनाया ईरानी तक इंडस्ट्री के कई मशहूर सेलिब्रिटी शामिल हुए हैं।

लाइट ग्रीन लहंगे में दलजीत दिखीं काफी सुन्दर

मेहंदी सेरिमनी में दलजीत के लुक की बात की जाए तो लाइट ग्रीन लहंगे में हाथों में मेहंदी रची हुई दिलजीत काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं उनके पति ने उनके साथ मैचिंग करते हुए लाइट ग्रीन कलर का कुर्ता पजामा पहना हुआ है। सुनायना फौजदार और सनाया ईरानी के साथ करिश्मा दत्ता भी अपने दोस्त की शादी में शामिल हुई। उन्होंने इस खास मौके पर दुल्हन की मैचिंग कलर का सलवार कमीज भी पहना हुआ है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DALLJIET KAUR ੴ (@kaurdalljiet)

Also Read: इन बैंकों में हैं आपका अकाउंट तो कभी नहीं डूबेगा पैसा, जानिए क्या होते हैं D-SIB Bank

सबके सामने पति को किया किस

इसी के साथ सोशल मीडिया पर दलजीत की एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में दलजीत अपने दोस्तों और फैमिली के सामने अपने पति निखिल को किस करते हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने इस लिप लॉक का फोटो सोशल मीडिया पर भी साझा किया है।

Also Read: Rajasthan Vidhasabha Chunav: INC के वीडियो को देख पायलट गुट में मच सकती है खलबली, CM फेस को लेकर कांग्रेस का बड़ा खुलासा

मनोरंजन

टेक

धर्म

स्पोर्ट्स