Monday, May 19, 2025
Homeमनोरंजन'मैं बहुत ही नॉटी…' Deepika Padukone इस तरह PM Modi के Parikasha...

‘मैं बहुत ही नॉटी…’ Deepika Padukone इस तरह PM Modi के Parikasha Pe Charcha में बच्चों को करती दिखीं मोटिवेट, डिप्रेशन को लेकर हुई मुखर

Date:

Related stories

Deepika Padukone: अपनी फिल्मों से एक जबरदस्त पहचान बनाने वाली दीपिका पादुकोण इस बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के Parikasha Pe Charcha को लेकर सुर्खियों में आ गई है। दरअसल वह बच्चों को मोटिवेट करती हुई दिखने वाली हैं। ऐसे में इसकी एक झलक सोशल मीडिया पर उन्होंने दिखाई है। Deepika Padukone के इस अंदाज को देखकर निश्चित तौर पर उनके फैंस दीवाने हो जाएंगे। एक्ट्रेस जिस तरह से बच्चों को मोटिवेट करती हुई नजर आई वह उनके एक अलग अंदाज को दिखाने के लिए काफी है। आइए देखते हैं आखिर वह इस वीडियो में खुद को लेकर क्या-क्या खुलासे करती हुई दिखी है।

Deepika Padukone होती दिखीं बच्चों से रूबरू

पहले बात करें दीपिका पादुकोण के इस पोस्ट की तो उन्होंने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “परीक्षा पे चर्चा अपने 8वीं संस्करण के साथ वापस आ गई है और हम इस बात मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर भी चर्चा करेंगे। इस मुद्दे के प्रति आपकी प्रतिबद्धता के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद मैं हमारे एपिसोड को लॉन्च करने के लिए उत्सुक हूं। इस दौरान बच्चे उनसे तरह-तरह के सवाल करते हुए नजर आते हैं। एक उनसे यह पूछते हैं कि हम अपने मेंटल हेल्थ को ठीक रखने के लिए क्या कर सकते हैं।

Deepika Padukone ने PM Modi की बातों को करती दिखी याद

एक्ट्रेस, एंटरप्रेन्योर और मेंटल हेल्थ एडवोकेट के तौर पर दीपिका पादुकोण की एंट्री होती है जो यह कहती हुई नजर आती है कि “मैं बहुत ही नॉटी बच्ची थी। मैं हमेशा सोफा पर टेबल पर चेयर पर चढ़ के कूदना, कभी-कभी हम काफी स्ट्रेस में हो जाते हैं। मैं मैथ्स में वीक थी और अभी भी हूं जैसे नरेंद्र मोदी जी ने अपने किताब एग्जाम्स वारियर्स में लिखा है एक्सप्रेस नेवर सप्रेस योरसेल्फ। हमेशा एक्सप्रेस करें चाहे वह आपका फ्रेंड हो या फिर फैमिली, टीचर।”

Deepika Padukone डिप्रेशन को लेकर बात करती दिखीं

दीपिका पादुकोण आगे कहती है, “मैं बस काम करती गई। एक दिन ऐसा आया जब मैं बेहोश हो गई और कुछ दिनों के बाद रिलाइज हुआ कि मुझे डिप्रेशन हुआ था। बच्चों को अपने-अपने एक स्ट्रैंथ के बारे में भी पता करने के लिए भी कहती है। इस झलक को देखने के बाद इतना तय है कि बच्चों के साथ Deepika Padukone की मस्ती देखने लायक होने वाली है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories