---Advertisement---

Deepika Padukone Ranveer Singh डेट के लिए पहुंचे अबू धाबी, डबल एजेंट बनी दुआ की मां तो पिता ने कही ये बात, देखें मजेदार वीडियो

Deepika Padukone Ranveer Singh: दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह ने अपने न्यू ऐड वीडियो से लोगों का दिल जीत लिया जिसमें वे कमाल के नजर आ रहे हैं और उनका रोमांस सोशल मीडिया पर चर्चा में है। आइए देखते हैं दिल जीत लेने वाला वीडियो जो है मजेदार।

Avatar of Anjali Wala

By: Anjali Wala

On: शुक्रवार, अक्टूबर 24, 2025 12:28 अपराह्न

Deepika Padukone Ranveer Singh
Follow Us
---Advertisement---

Deepika Padukone Ranveer Singh: बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ी की बात करें तो निश्चित तौर पर इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह का नाम टॉप पर शुमार है जो अपने हर अपीरियंस से लोगों का दिल जीत लेते हैं। इस सब के बीच रणवीर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां वह अबू धाबिक टूरिज्म को एक बार फिर प्रमोट करते हुए दिखे। ऐसे में उनका ऐड वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है जहां कपल एक बार फिर रोमांस फरमाते हुए नजर आए। इस वीडियो में कपल जहां डेट से लेकर रोमांस और डबल एजेंट तक की बात करते दिखे हैं।

Deepika Padukone Ranveer Singh के रोमांस को देख लोगों का बुरा हाल

दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह के इस एड वीडियो में शुरुआत में एक्टर कहते हैं, “अबू धाबी तक मेरा पीछा किया क्या तुम मुझे घूर रही हो? तो, आज रात हम क्या कर रहे हैं? क्या हम कोई रोमांटिक कॉमेडी देख रहे हैं या कोई जासूसी थ्रिलर?” इस पर दीपिका एक लिफ़ाफ़ा देती हैं और रणवीर कहते हैं, “यह एक डेट है।” दीपिका तुरंत कहती हैं, “क्या होगा अगर मैं छुट्टियों पर एक डबल एजेंट बन जाऊं?” रणवीर कहते हैं, “मैं एक मोटरहेड बनना चाहता हूं।” रणवीर दीपिका से कहते हैं, “हैलो, मेरी प्यारी। तुम बहुत खूबसूरत लग रही हो।” दीपिका रणवीर को “हैप्पी एनिवर्सरी” लिखा एक कोस्टर गिफ्ट करती हैं। दोनों के बीच और भी मज़ेदार बातें होती हैं, जिनमें दीपिका रणवीर से कहती हैं, “तुम बॉन्ड जैसे लग रहे हो जो शेव करना भूल गया।”

रणवीर सिंह संग प्यार का इजहार देख खुश हो जाएगा दिल

इस दौरान रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण से कहते हैं हैं, “बेबी, तुम मुझे हंसा नहीं सकती। मैं अपने किरदार में कैसे रह पाऊंगा? वैसे भी, ये रोल-प्ले वाली चीज़ें बहुत घटिया हैं।” इस सेगमेंट के अंत में दीपिका पूछती हैं, “तो अबू धाबी कल हमारे लिए क्या लेकर आया है।” जिस पर रणवीर जवाब देते हैं, “बस इंतजार करो और देखते रहो।” वीडियो अंत तक देखकर आपको खूब मजा आएगा जहां कपल अपने रोमांस से लोगों का दिल रहे हैं।

गौरतलब है कि बीते दिन दिवाली के मौके पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी बेटी दुआ पादुकोण सिंह की झलक लोगों को दिखाई जिसकी क्यूटनेस की हर तरफ चर्चा हो रही है।

Avatar of Anjali Wala

Anjali Wala

अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Weight Loss

जनवरी 26, 2026

जनवरी 26, 2026

Shark Tank India 5

जनवरी 26, 2026

Alex Honnold

जनवरी 26, 2026

Viral Video

जनवरी 26, 2026

Disha Patani

जनवरी 26, 2026