Monday, May 19, 2025
Homeमनोरंजनमुश्किलों से भरा रहा Dua का इस दुनिया में आना! बिना नैनी...

मुश्किलों से भरा रहा Dua का इस दुनिया में आना! बिना नैनी बेटी को संभाल रही Deepika Padukone ने कॉम्प्लिकेटेड प्रेग्नेंसी को लेकर किया खुलासा

Date:

Related stories

Deepika Padukone: रणवीर सिंह संग शादीशुदा जिंदगी एंजॉय कर रही दीपिका पादुकोण पर्सनल के साथ साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में होती है। हाल में के साथ इंटरव्यू में उन्होंने प्रेगनेंसी में डिप्रेशन को लेकर बात करती हुई कुछ ऐसा कहती है जो निश्चित तौर पर उनके फैंस के लिए शॉकिंग है। उन्होंने बताया कि प्रेगनेंसी और डिलीवरी के समय उन्हें बहुत कुछ सहना पड़ा है। इस दुनिया में अपनी बेटी दुआ का स्वागत करना उनके लिए आसान नहीं रहा था। आइए जानते हैं क्या कहा एक्ट्रेस ने जो Deepika Padukone के फैंस को हैरान कर रहा है। इस दौरान अपने दर्द को बयां करती हुई Marie Claire के साथ इंटरव्यू में इस बारे में खुलासा किया।

प्रेग्नेंसी और डिलीवरी के लिए Deepika Padukone को सहना पड़ा काफी दर्द

तीसरी तिमाही में उन्हें काफी तकलीफ हुई। उन्हें इतना दर्द शरीर के हर पार्ट में हुआ जितना आज तक कभी नहीं हुआ था और यह दर्द पीछे रीड की हड्डी तक बढ़ गया था। दीपिका पादुकोण काफी अनकंफरटेबल महसूस करती थी लेकिन Dua को गोद में लेने के बाद वह सब कुछ भूल गई। वह बताती है कि मेरी प्रेगनेंसी और डिलीवरी काफी कॉम्प्लिकेटेड रही। 8वें और 9वें महीने में मुझे काफी कुछ कहना पड़ा। वह बताती है कि शरीर के हर पार्ट में मुझे दर्द था और मां बनने का सफर आसान नहीं था। कई चीज ऐसी हुई जो उनके लिए फर्स्ट मॉम के तौर पर काफी मुश्किल रहा है लेकिन अपनी फैमिली और दोस्तों के सपोर्ट से वह अब मेंटली स्ट्रांग हो गई है।

दीपिका पादुकोण खुद करती है दुआ की देखभाल

दीपिका पादुकोण बताती है कि Dua की देखभाल वह खुद करती है और उसके लिए उन्होंने नैनी भी नहीं रखा है।एक्ट्रेस के अनुसार वह दुआ को देखभाल के लिए नैनी नहीं रखी है जो निश्चित तौर पर काफी शॉकिंग है क्योंकि आमतौर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अपने बच्चों को संभालने के लिए नैनी रखती है।

काम को लेकर क्या बदल गई दीपिका पादुकोण की सोच

अपने करियर को लेकर बात कर रही Deepika Padukone ने कहा कि मुझे नहीं पता कि अब काम वैसा रहेगा या नहीं जैसा पहले हुआ करता था क्योंकि एक डायरेक्ट मुझसे मिलना चाहता था लेकिन मैं उससे मिल नहीं पाई क्योंकि मैं अपनी बेटी के साथ थी। तब उस डायरेक्टर ने मुझसे कहा कि लगता है तुम अपने मदरहूड को कुछ ज्यादा ही सीरियसली ले ली हो। ऐसे में दीपिका पादुकोण कहती है कि मुझे नहीं पता कि उसने यह ताना मारा या फिर सिर्फ मजाक था।

वर्कफ्रंट की बात करें तो Deepika Padukone को आखिरी बार सिंघम अगेन में देखा गया था और रिपोर्ट की माने तो वह सुहाना खान और शाहरुख खान के साथ किंग में नजर आ सकती है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories