Sunday, May 18, 2025
HomeमनोरंजनDelulu Express: प्राइम वीडियो पर इस दिन आ रहे स्टैंड-अप कॉमेडियन...

Delulu Express: प्राइम वीडियो पर इस दिन आ रहे स्टैंड-अप कॉमेडियन Zakir Khan, हंसने के लिए हो जाएं तैयार

Date:

Related stories

Delulu Express: भारत के सबसे लोकप्रिय एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म, प्राइम वीडियो ने आज ज़ाकिर खान के स्टैंड-अप स्पेशल ‘Delulu Express’ के स्ट्रीमिंग प्रीमियर की घोषणा की। यह शो 27 मार्च, गुरुवार को लॉन्च होगा। ओएमएल द्वारा प्रोड्यूस किया गया यह शो ज़ाकिर खान की ज़िंदगी के कई मज़ेदार अनुभवों से प्रेरित एक शानदार कॉमेडी सेट है।

Zakir Khan की ज़िंदगी के कई मज़ेदार अनुभवों से प्रेरित एक शानदार कॉमेडी सेट

भारत के सबसे लोकप्रिय और सम्मानित कॉमेडियनों में से एक ज़ाकिर खान, अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और दिल छू लेने वाले कंटेंट के लिए जाने जाते हैं। Comicstaan, Tathastu और Mannpasand जैसी हिट परफॉर्मेंस के बाद अब वे Delulu Express के ज़रिए अपने फैंस को फिर हंसाने आ रहे हैं। इस स्पेशल में ज़ाकिर अपने खास अंदाज़ में काम, ज़िंदगी और प्यार के किस्सों को साझा करते हैं—खासतौर पर यह कि कैसे वे इनमें से किसी में भी परफेक्ट बैलेंस नहीं बना पाते और यही उनकी कहानियों को और मज़ेदार बनाता है।

27 मार्च को विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर आएगा

Delulu Express का प्रीमियर भारत सहित दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 27 मार्च को विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर किया जाएगा।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories