Deva Box Office Collection Day 1: शाहिद कपूर और Pooja Hegde की फिल्म देवा को कल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ कर दिया गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। वहीं बात अगर फिल्म के रिव्यू की करें तो फैन्स को Shahid Kapoor और पूजा हेगड़े की फिल्म देवा काफी पसंद आ रहा है। इतना ही नही फिल्म ने Urvashi Rautela की फिल्म डाकू महाराज को भी शिकस्त दे दी है। देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में आइए जानते है क्या है फिल्म ऊर्वशी रौटेला की फिल्म Daaku Maharaj और फिल्म देवा का हाल। और साथ ही बताएंगे फिल्म देवा के बारे में और गहराई से।
Deva Box Office Collection Day 1 में फिल्म की कमाई ने क्यों उड़ाया ऊर्वशी के होश
देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 में शाहिद कपूर और Pooja Hegde की फिल्म ने अच्छी शुरुआत की है। बात अगर पूजा हेगड़े और Shahid Kapoor की फिल्म देवा की करें तो फिल्म को 50 करोड़ के बजट में बनाया गया है। बावजूद इसके सैकनिल्क वेबसाइट के मुताबिक फिल्म की पहले दिन की कमाई 5 करोड़ है। वही बात अगर Urvashi Rautela की फिल्म की करे तो ऊर्वशी की फिल्म डाकू महाराज के हिन्दी वर्ज़न को दूसरे हफ्ते में रिलीज़ किया गया था। Deva Box Office Collection Day 1 में ऊर्वशी रौटेला की फिल्म Daaku Maharaj ने रिलीज़ के बाद हिन्दी वर्जन में केवल 0.5 करोड़ की कमाई की है।

Shahid Kapoor और Pooja Hegde की फिल्म के आगे नहीं चला डाकू महाराज का ज़ोर
वहीं बात अगर शाहिद कपूर और Pooja Hegde की फिल्म देवा की करे तो फिल्म देवा एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में पूजा हेगड़े के ग्लैनर ने महफिल लूटी है। इसके साथ ही Shahid Kapoor के एक्शन के लोग दिवाने होते नज़र आ रहे है। वही फिल्म के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर है। फिल्म को लोगो को तरफ से भरपूर प्यार मिलता दिखाई दे रहा है. ऑडियंस फिल्म को शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की बेहतरीन फिल्मों में से एक मे गिन रहे है। वही Deva Box Office Collection Day 1 में बात अगर फिल्म के कास्ट की करे तो फिल्म में पावेल गुलाटी भी मुख्य किरदार में है। फिल्म देवा ऊर्वशी की फिल्म Daaku Maharaj को कड़ी टक्कर दे रही है।