Deva Box Office Collection Day 2: शाहिद कपूर और Pooja Hegde की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाका करती नज़र आ रही है। बात अगर फिल्म की शुरुआत की करे तो। Shahid Kapoor की फिल्म ने 5.60 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत की है। वही फिल्म देवा केल रिलीज़ के साथ ऊर्वशी रौटेला की फिल्म Daaku Maharaj का क्रेज़ विलुप्त होता दिखाई दे रहा है। देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 में बात अगर दोनो फिल्मो की करे तो पूजा हेगड़े की ग्लैमर के आगे Urvashi Rautela की हॉटनेस मात खाती दिखाई दे रही है। आइए जानते है दोनो फिल्मो के बारे में और गहराई से।
Deva Box Office Collection Day 2 मेे शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म जल्द करेगी इस पराव को पार
दरअसल Urvashi Rautela की फिल्म डाकू महाराज एक बिग बजट फिल्म है। फिल्म को रिलीज़ हुए लगभग 20 दिन से ज्यादा का समय बीत चुका है। बावजूद इसके फिल्म Daaku Maharaj अब तक 100 करोड़ के आंकड़े को पार नही कर पाई है। वही इसी बीच देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 में बात अगर Shahid Kapoor और पूजा हेगड़े की फिल्म की करे तो सैकनिल्क वेबसाइट के अनुसार फिल्म ने अपने दूसरे दिन लगभग 6.25 करोड़ की कमाई की है। ये आंकड़ा फिल्म के पहले दिन की कमाई से डबल है। बता दे कि फिल्म में Pooja Hegde के ग्लैमर की चर्चा हर जगह है।

उर्वशी रौटेला की डाकू महाराज पूजा हेगड़े के ग्लैमर के आगे हुई फेल
इसके अलावा Deva Box Office Collection Day 2 में बात अगर फिल्म की करे तो फिल्म देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 में बात अगर Urvashi Rautela की फिल्म Daaku Maharaj की करे तो फिल्म के हिन्दी वर्जन को दूसरे हफ्ते में रिलीज़ किया गया था। जिसके बाद अगर आंकड़ो को देखे तो फिल्म डाकू महाराज को Shahid Kapoor और पूजा हेगड़े की फिल्म कड़ी टक्कर देती नज़र आ रही है। इसके अलावा बात अगर शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म देवा की करे तो फिल्म में शाहिद कपूर के एक्शन के साथ साथ Pooja Hegde के ग्लैमर के भी लोग दिवाने होते नज़र आ रहे है। 50 करोड़ के बजट में बनने के बाद भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन करती नज़र आ रही है।