सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनDhadak 2 Review: Tripti Dimri Siddhant Chaturvedi की फिल्म की ये खासियत...

Dhadak 2 Review: Tripti Dimri Siddhant Chaturvedi की फिल्म की ये खासियत बनाती है जबरदस्त, Son Of Sardaar 2 की टिकट बुक करने से पहले जानें

Date:

Related stories

Dhadak 2 Review: सैयारा के बाद आप भी किसी रोमांटिक फिल्म को एंजॉय करने के लिए इंतजार में है तो Tripti Dimri Siddhant Chaturvedi की धड़क 2 रिलीज होने के लिए तैयार है। यह उन लोगों के इंतजार पर विराम लगाने वाली है जो जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म को देख चुके हैं। हालांकि इस सबके बीच Dhadak 2 Review आखिर क्या है और मूवी एनालिस्ट तरण आदर्श ने क्या कहा इस बारे में खास जो आपको जान लेना बेहद जरूरी है। अगर आप भी अपनी टिकट की बुकिंग करना चाहते हैं तो आइए जानते हैं क्योंकि सन ऑफ सरदार 2 भी 1 अगस्त को ही रिलीज होने वाली है।

Dhadak 2 Review में दूसरे पार्ट को बताया गया इमोशनल

तरण आदर्श सिध्दांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की धड़क 2 रिव्यू को जारी करते हुए इसे जबरदस्त बताया है और इसे साढ़े 3 स्टार रेटिंग दिए हैं। इसके साथ ही कहा है कि यह एक एंटरटेनिंग फिल्म होने वाली है जिसका सेकंड हाफ काफी इमोशनल जबरदस्त है। इसमें साउंड ट्रैक उस कदर जबरदस्त नहीं है। इसके साथ ही तरण आदर्श ने यह भी बताया है की साउंड ट्रैक जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म में अच्छा इस्तेमाल किया गया था। साजिया इकबाल के निर्देशन की भी तारीफ करते हुए दिखे। उन्होंने बताया कि इंटरवल के बाद कहानी नई मोड़ देती है और उसकी कहानी समझने में थोड़ी देर लग सकती है।

Tripti Dimri Siddhant Chaturvedi की एक्टिंग ने धड़क 2 को बनाया खास

धड़क 2 रिव्यू गीत की बात करें तो इंटरवल के बाद की कहानी काफी रोमांटिक बताई जा रही है और सिद्धांत चतुर्वेदी का परफॉर्मेंस जबरदस्त है। उन्होंने अपनी एक्टिंग से चौंका दिया है। सिरियस लुक और इमोशन किरदार को जबरदस्त बनाता है जैसी उम्मीद जताई जा रही थी। वहीं तृप्ति डिमरी का साथ भी जबरदस्त था। बाकी कलाकार को लेकर भी तारीफ की गई है। सैयारा, Son Of Sardaar 2 और महावतार नरसिम्हा के बीच रिलीज हुई फिल्म को फैंस से किस कदर स्वीकृति मिलती है यह देखना दिलचस्प होने वाला है।

आप Dhadak 2 Review जानने के जाने के बाद सन ऑफ सरदार में 2 से किसे देखने की प्लानिंग करने वाले हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories