Friday, November 8, 2024
HomeमनोरंजनHema Malini संग विवाह और धर्म बदलने पर क्या है Dharmendra की...

Hema Malini संग विवाह और धर्म बदलने पर क्या है Dharmendra की सच्चाई? जानिए दूसरी शादी को लेकर भारतीय कानून

Date:

Related stories

Dharmendra: बेटी ईशा और भरत के तलाक के फैसले से दुखी हैं पिता धर्मेंद, बोले-फैसले के बारे में..

Dharmendra: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद अपने...

Dharmendra: बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर की लिस्ट में शुमार धर्मेंद्र (Dharmendra) और उनकी दूसरी शादी लगातार चर्चा में रही है। 1980 में हेमा मालिनी (Hema Malini) संग दूसरी शादी कर चुके धर्मेंद्र आज भी इसे लेकर कई दफा विवादों में रहते हैं। जहां धर्म बदलकर दूसरी शादी करने का उन पर आरोप लगाया जाता है लेकिन क्या आपको पता है कि इस बारे में धर्मेंद्र ने क्या कहा है। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की दूसरी शादी की सच्चाई क्या है। पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ शादीशुदा होने के बावजूद हेमा मालिनी संग नाम बदलकर निकाह किए थे धर्मेंद्र। आइए जानते हैं हिंदू धर्म में दूसरी शादी को लेकर क्या है भारतीय कानून।

Dharmendra-Hema Malini को लेकर उड़ी ये अफवाहें

धर्मेंद्र ने प्रकाश यानी अपनी पहली पत्नी के होने के बावजूद हेमा मालिनी से शादी की थी। इस दौरान उन्होंने प्रकाश को तलाक भी नहीं दिया था। पहली पत्नी के रहते हुए उन्होंने धर्म बदलकर खुद दिलबार बने और हेमा मालिनी को आयशा बनाए। दोनों की निकाह की खबरें उस समय खूब विवादों में रही थी लेकिन 2004 में इस पर सवाल खड़े हुए थे जब धर्मेंद्र ने लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया था।

धर्म बदलने पर Dharmendra का रिएक्शन

इस दौरान धर्मेंद्र को लेकर कांग्रेस ने यह सवाल उठाया था कि धर्मेंद्र ने अपनी संपत्ति पर सिर्फ पत्नी प्रकाश का नाम लिखा है। इसमें हेमा मालिनी का कोई लेना देना नहीं है। वहीं धर्मेंद्र ने 2004 में खुलेआम यह बात कही थी कि “दूसरी शादी को लेकर उन पर जो आरोप लगाया जा रहा है वह पूरी तरह से बेबुनियाद है। मैं उस तरह का आदमी नहीं हूं जो अपनी हित के लिए अपना धर्म बदल ले।”

Hema Malini को Dharmendra की वजह से झेलनी पड़ी थी मुसीबत

हेमा मालिनी पर भी धर्म बदलने के आरोप लगाए गए थे और उनका राज्यसभा सांसद से नामांकन रद्द करने की अपील की जा रही थी। लेकिन इस पर एक्ट्रेस ने बेधड़क होकर जवाब दिया था कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है और उनके पास बोलने के लिए कुछ भी नहीं है। धर्मेंद्र पर लगे आरोपों से हेमा मालिनी किनारा करती हुई नजर आई थी।

दूसरी शादी को लेकर हिंदू धर्म में क्या है कानून

  • अगर दूसरी शादी को लेकर भारत के कानून के बारे में बात करें तो हिंदू विवाह अधिनियम के तहत पति और पत्नी जब तक जिंदा रहे तब तक दूसरे विवाह की अनुमति नहीं है। इसे अपराध माना जाता है।
  • कानून की बात करें तो अगर कोई व्यक्ति तलाकशुदा है या फिर उसके पार्टनर की मौत हो चुकी है तब वह दूसरी शादी कर सकता है। लेकिन इसके लिए पति या पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
  • अगर आपसी सहमति से दो लोगों का तलाक हो चुका है तो दूसरी शादी की अनुमति है।
  • दूसरी शादी अगर धर्म बदलने के बाद की जा रही है तो इसमें विशेष स्थिति में छूट का प्रावधान है लेकिन इसके लिए अलग धर्म जरूरी है।
  • पहली पत्नी के रहते हुए भी अगर दूसरी पत्नी है। कानून भले ही शादी को अवैध मानती है लेकिन फिर भी दूसरी पत्नी के भरण पोषण की जिम्मेदारी पति की होगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories