Home मनोरंजन Dhoom Dhaam Trailer: सुहागरात पर पति को बचाने के लिए बॉयफ्रेंड के...

Dhoom Dhaam Trailer: सुहागरात पर पति को बचाने के लिए बॉयफ्रेंड के खिलाफ हुई Yami Gautam! Netflix पर उठाएं लव ट्राइंगल का लुत्फ

Dhoom Dhaam Trailer: यामी गौतम और प्रतीक गांधी की फिल्म धूम धाम का ट्रेलर जारी किया गया है जो वाकई आपको हंसते-हंसते लोटपोट कर देने के लिए काफी है। हर सीन में कहानी में ट्विस्ट आया है और यह आपको एक्साइटेड कर देगा।

Dhoom Dhaam Trailer
Photo Credit- Screen Grab From Netflix Youtube Dhoom Dhaam Trailer

Dhoom Dhaam Trailer: यामी गौतम और प्रतीक गांधी की फिल्म ‘धूम धाम’ बीते कुछ समय से लगातार चर्चा में है और अब ऐसे में इसका धमाकेदार ट्रेलर जारी किया गया है। सुहागरात पर अपने पति को बचाने के लिए Yami Gautam गुंडो से लड़ती नजर आती है। ऐसे में Dhoom Dhaam Trailer को देखने के बाद आपको कहानी साफ पता लग जाएगी। वेलेंटाइन डे पर रिलीज होने वाली इस नेटफ्लिक्स फिल्म का ट्रेलर वाकई काफी जबरदस्त है। इसे देखने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाने वाले हैं। आइए देखते हैं इस ट्रेलर में क्या है।

Dhoom Dhaam Trailer में Yami Gautam के इस अंदाज को देख हो जाएंगे शॉक्ड

Credit- Netflix

Netflix पर धूम धाम ट्रेलर में दिखाया जाता है कि यामी गौतम की शादी Pratik Gandhi से हो जाती है। वहीं इस दौरान दोनों अनजान होते हैं लेकिन सुहागरात पर अपने पति को बचाने के लिए यामी गुंडे से भिड़ जाती है। फिर हर एक सीन में सब कुछ बदला-बदला नजर आता है। हर एक सीन आपको आगे की कहानी के लिए एक्साइटेड कर देने वाली है लेकिन Dhoom Dhaam Trailer में ट्विस्ट तो अंत में आता है जब एक और शख्स की एंट्री होती है। Yami Gautam को सामने देखकर काफी खुश होता है और यह साफ जाहिर है कि वह कोई और नहीं बल्कि फिल्म में यामी का बॉयफ्रेंड होने वाला है। अब ऐसे में इस लव ट्रायंगल का क्या अंजाम होने वाला है यह देखना एक्साइटिंग है।

Netflix ने Dhoom Dhaam Trailer के साथ Yami Gautam फैंस को दिया खास इन्विटेशन

धूम धाम ट्रेलर के अलावा अगर बात करें यामी गौतम और प्रतीक गांधी की इस नेटफ्लिक्स रिलीज फिल्म की तो यह वैलेंटाइन डे के मौके पर 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है। Netflix ने कैप्शन में लिखा, “इस वैलेंटाइन डे कोयल और वीर की शादी धूमधाम से मनाने के लिए आप भी इनवाइटेड हैं।” हालांकि बाद में दिखाई देता है कि Yami Gautam अपने पति से प्यार करने लगती है। फिल्म रिलीज के बाद पता चलेगा कि आखिर पूरी कहानी क्या है और यह लोगों को किस कदर पसंद आती है।

Exit mobile version