Dhurandhar Box Office Collection Day 30: रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल की धुरंधर की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक रिकॉर्ड हर दिन दर्ज किया जा रहा है। तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी और इक्कीस जैसी फ़िल्में रिलीज़ तो हुई लेकिन लोगों के दिलो दिमाग पर उसे कदर नहीं छा सकी जिस तरह का खुमार धुरंधर का देखा जा रहा है। इस सब के बीच धुरंधर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 30 ने लोगों को हैरान कर दिया है। जहां एक बार फिर फैंस के बीच यह धमाका करने में कामयाब हुई। धुरंधर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 30 के बाद पुष्पा 2 और दंगल भी इस मामले में पस्त दिखी।
Dhurandhar Box Office Collection Day 30 देख रणवीर सिंह के फैंस उछल पड़ेंगे आप
धुरंधर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 30 की बात करें तो इसने भारत में 11.75 करोड़ रुपए की कमाई की है। हिंदी में हुई कमाई के बाद इसने 769.50 करोड़ रुपए छापने में कामयाब हुई। लगातार 30 दिन से बॉक्स ऑफिस पर हर दिन कमाल दिखा रही धुरंधर को लेकर लोगों में एक अलग ही खुमार देखा जा रहा है। 3 घंटे 34 मिनट की फिल्म होने के बावजूद दर्शक इसे प्यार दे रहे हैं और आदित्य भर की फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर भी लोगों की एक्साइटमेंट अलग लेवल पर है।
धुरंधर के सामने देखें दंगल और पुष्पा 2 का हाल हुआ बेहाल
धुरंधर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 30 के बाद निश्चित तौर पर पुष्पा 2 और दंगल को भी कई मामलों में पस्त होते हुए देखा जा रहा है। जहां तक बात करें पुष्पा 2 के तीसरे दिन के कलेक्शन की तो अल्लू अर्जुन की फिल्म की कमाई 3.75 करोड़ रुपए पर आ गई थी। जहां हिंदी में इसने सिर्फ 2.9 करोड़ रुपए छापे थे। इस मामले में निश्चित तौर पर धुरंधर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 30 का दबदबा देखा जा रहा है। वहीं दंगल की बात करें तो भारत की सबसे बड़ी फिल्म होने के बावजूद भारत में इसकी कमाई 30 दिन पर महज 2.1 करोड़ रुपए हुई थी।
दंगल और पुष्पा 2 को कई मामलों में पस्त करते हुए निश्चित तौर पर यहां रणवीर सिंह की बादशाहत देखी जा सकती है।






