Dhurandhar Trailer: रेड फोर्ट ब्लास्ट की वजह से निश्चित तौर पर देश भर में एक अलग ही दुख और दर्द का नजारा देखने को मिल रहा है जहां इस गम में बॉलीवुड के सितारे भी डूबे हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इस सबके बीच लंबे समय से फैंस रणवीर सिंह की धुरंधर फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे जो 12 नवंबर को रिलीज होने वाली थी। हालांकि रेड फोर्ट ब्लास्ट के मद्देनजर टीम ने फिलहाल इसे पोस्टपोन करने का फैसला लिया और रिलीज को टाल दिया गया जिसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए लोगों को दी गई है।
Dhuradhar Trailer को कब किया जाएगा जारी
इस बारे में रणवीर सिंह ने लोगों को जानकारी दी और मेकर्स की तरफ से धुरंधर को लेकर अपडेट दिया गया। कहा गया की 12 नवंबर को होने वाला धुरंधर का ट्रेलर लॉन्च कल दिल्ली में हुए ब्लास्ट के पीड़ित और उनके परिवारों के प्रति सम्मान दिखाने के लिए टाल दिया गया है। ट्रेलर लॉन्च की नई तारीख और डिटेल्स जल्दी शेयर की जाएगी। आपकी समझ के लिए धन्यवाद जिओ स्टूडियोज बी62 स्टूडियो और टीम धुरंधर।
रणवीर सिंह का टूटा रेड फोर्ट ब्लास्ट को लेकर दिल
निश्चित तौर पर रणवीर सिंह और मेकर्स की तरफ से लिया गया यह फैसला लोगों के दिल को छू गया क्योंकि देश फिलहाल मुश्किल समय में है। ऐसे में ट्रेलर के लॉन्च को लोग उस कदर एंजॉय नहीं कर पाते वहीं रणवीर सिंह ने इसे लेकर एक पोस्ट लिखा, “कल शाम दिल्ली में हुई घटना से मैं बहुत दुखी हूं पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं।”
धुरंधर ट्रेलर को लेकर मेकर्स का सराहनीय कदम
निश्चित तौर पर रणवीर सिंह की इस फिल्म को लेकर फैंस लंबे समय से इंतजार में है जो आदित्य धर के निर्देशन में बनने वाली है जिसमें संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्ना, सारा अर्जुन, अर्जुन रामपाल जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं जो 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली है। इन सभी स्टार्स के लुक को लोगों ने शेयर किया है। इसके बाद से फिल्म के लिए एक्साइटमेंट जोरों पर है लेकिन ट्रेलर लॉन्च को लेकर मार्क्स ने सराहनीय कदम उठाया है।






