Home मनोरंजन क्या Kangana Ranaut से मिली लताड़ के बीच Diljit Dosanjh को मिला...

क्या Kangana Ranaut से मिली लताड़ के बीच Diljit Dosanjh को मिला Ajay Devgn का साथ, Hania Aamir विवाद पर मुखर हुए Son Of Sardaar 2 हीरो

Diljit Dosanjh: हानिया आमिर की वजह से दिलजीत दोसांझ को चौतरफा बवाल का सामना करना पड़ रहा है और इस पर कंगना रनौत के बाद अजय देवगन ने भी चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं क्या कहना है स्टार का।

Diljit Dosanjh
Photo Credit- Google Diljit Dosanjh

Diljit Dosanjh: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी स्टार्स को बायकॉट का सामना भारत मे करना पड़ रहा है लेकिन इस सब के बीच दिलजीत दोसांझ ने सरदार जी 3 में हानिया आमिर के साथ काम करने की गुस्ताखी की जिसके बाद लोगों से उन्हें ट्रोल होना पड़ा है। उन्हें बायकॉट की मांग की जा रही है। इस सब के बीच कंगना रनौत ने बीते दिन उन पर लताड़ लगाते हुए इस कंट्रोवर्सी पर रिएक्ट किया था। अब Son Of Sardaar 2 एक्टर Ajay Devgn भी रिएक्ट करते हुए दिखे हैं लेकिन इस दौरान क्या उन्होंने Diljit Dosanjh को अपना सपोर्ट दिखाया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

दिलजीत दोसांझ को लेकर अजय देवगन ने क्या कहा

दरअसल Ajay Devgn से पूछा जाता है कि जो सन ऑफ सरदार भारत के लिए हैं Diljit Dosanjh उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में आप क्या कहना चाहेंगे। इस पर सन ऑफ सरदार 2 एक्टर कहते हैं कि मुझे नहीं पता कि यह ट्रोलिंग कहां से आ रहा है और यह सही है या गलत। मैं इस पर कमेंट करने का हकदार नहीं हूं। हो सकता है उसके पास अपनी वजह और चैलेंज होंगे और जो इसके खिलाफ बोल रहे हैं उनके भी अपने पॉइंट ऑफ व्यू होंगे। अजय देवगन ने आगे कहा जब दो अलग-अलग नजरिया हो तो बैठकर ही सुना जा सकते हैं। मैं किसी को भी ब्लैम नहीं कर सकता।

Kangana Ranaut ने राष्ट्रवाद के आड़े हाथों Diljit Dosanjh पर किया वार

दरअसल कंगना रनौत टाइम्स नाऊ के साथ बातचीत में कहा कि “हमें राष्ट्रभाव निर्माण की भावना रखनी चाहिए और इसमें हर कोई किसी हिस्सेदारी है। हमारे अंदर ऐसी भावना क्यों नहीं है कि राष्ट्रवादी जिम्मेदारी हमारी है। दिलजीत अपना अलग रास्ता क्यों अपना रहे है। क्रिकेटर का अपना रास्ता क्यों है। एक सैनिक का भी राष्ट्रवाद का अपना रास्ता होता है लेकिन कुछ लोगों का वाकई अपना ही एजेंडा होता है। यह नेचुरल नहीं है मैं ऐसा नहीं कर रही हूं लेकिन हमें सबके साथ चलने की कोशिश करनी चाहिए। Diljit Dosanjh के अपने रास्ते क्यों हैं।”

आगे दिलजीत दोसांझ कंट्रोवर्सी क्या मोड़ लेती है इज देखना दिलचस्प होने वाला है।

Exit mobile version