Thursday, April 24, 2025
HomeमनोरंजनDiljit Dosanjh: जसवंत सिंह कालरा के लिए दिलजीत दोसांझ ने कही ये...

Diljit Dosanjh: जसवंत सिंह कालरा के लिए दिलजीत दोसांझ ने कही ये बातें…, फिल्म ‘Punjab 95’ के लुक्स में कहर ढाते दिखे दिलजीत

Date:

Related stories

Diljit Dosanjh फिल्म पंजाब 95 के लिए चर्चा में है। माना जा रहा है कि फिल्म को अगले महीने रिलीज किया जाएगा। मगर उससे पहले दिलजीत दोसांझ ने फिल्म से जुड़े लुक को साझा किया है। दिलजीत दोसांझ को लोग Jaswant Singh Khalra के अवतार में खूब पसंद कर रहे है। इसके अलावा दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया स्टोरी में जसवंत सिंह कालरा के लिए कुछ शब्द भी लिखे है। आईए जानते है पूरी जानकारी को। और साथ ही हम जानेंगे दिलजीत दोसांझ की फिल्म Punjab 95 के बारे में।

अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में Diljit Dosanjh ने कही ये बड़ी बात

सुपर स्टार दिलजीत दोसांझ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म Punjab 95 के लिए एक स्टोरी लगाई है। बता दे कि दिलजीत दोसांझ की फिल्म पंजाब 95 जसवंत सिंह कालरा पर आधारित है। अपने स्टोरी में दिलजीत दोसांझ ने जसवंत सिंह कालरा की तारीफ की है। साथ ही दिलजीत ने उनके लिए साहसी और वॉरियर जैसे शब्द कहा है। आईए जानते है Diljit Dosanjh की आगामी फिल्म के बारे में और गहराई से।

ऑपरेशन ब्ल्यू स्टार के समय की कहानी में नजर आएँगे दिलजीत

गौरतलब है कि दिलजीत दोसांझ की फिल्म Punjab 95 को इसी साल फरवरी में रिलीज होगी। हनी त्रेहन द्वारा निर्देशित फिल्म जसवंत सिंह कालरा पर आधारित है। दिलजीत दोसांझ की फिल्म पंजाब 95 में इंदिरा गांधी के समय पंजाब में चलाए गए ऑपरेशन ब्ल्यू स्टार के समय की है। बता दे कि Jaswant Singh Khalra ने ऑपरेशन ब्ल्यू स्टार के होने के बाद अमृतसर पुलिस के खिलाफ निर्दोषों की जान लेने के आरोप में फाइलें बनाई थी। फिल्म में उनके जीवन को भी दर्शाया गया है। फिल्म पंजाब 95 में Diljit Dosanjh मुख्य भूमिका में नजर आएँगे। फिल्म से जुड़ी पहली छलक में लोगो द्वारा दिलजीत को खूब पसंद किया गया है।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories