Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) जो बीते लंबे समय से दिल लुमीनाटी कंसर्ट को लेकर लगातार फैंस के बीच चर्चा में बने हुए हैं।वहीं इस सबके बीच फैंस को एक जबरदस्त तोहफा मिला है और वह वर्ल्डवाइड अपना दमखम दिखाने में फिर कामयाब हुए हैं। दरअसल ग्लोबल लेवल पर बिलबोर्ड मैगजीन के कनाडा के पहले प्रिंट एडिशन में दिलजीत दोसांझ नजर आए हैं। इस दौरान दिलजीत दोसांझ की टीम ने यह खास जानकारी लोगों को दी है। निश्चित तौर पर उन्हें यहां देख फैंस खुशी से चहक उठे हैं और Diljit Dosanjh की लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
Billboard ने Diljit Dosanjh की तारीफ में कहीं ये बात
इस बात की जानकारी बिलबोर्ड ने भी दी और उन्होंने लिखा, “बिलबोर्ड की पहली ग्लोबल नंबर वन सीरीज में अगला नाम है दिलजीत दोसांझ जो बिलबोर्ड कनाडा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। कनाडा में स्टेडियम देखकर उन्हें प्रेरणा मिली और अब वह खेल रहे हैं। पंजाबी संगीत को पूरी दुनिया में ले जाना जारी रख रहे हैं।” वहीं दिलजीत दोसांझ की टीम ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें दुनिया भर के पॉपुलर चेहरे को जगह मिली है और उसमें दिलजीत दोसांझ भी चमक रहे हैं जो निश्चित तौर पर उनके फैंस के लिए काफी एक्साइटिंग है।
Diljit Dosanjh ने जीता लोगों का दिल
कवर फोटो के लिए दिलजीत दोसांझ के लुक की बात करें तो वह रेड पगड़ी में नजर आ रहे हैं। व्हाइट टीशर्ट के ऊपर जैकेट में उनका स्वैग देखने लायक है और हर बार की तरह वह छा गए हैं। इसके साथ ही लिखा गया है कि “दिलजीत दोसांझ पंजाबी आ गया है।” इसे देखने के बाद यूजर्स दिलजीत दोसांझ को जमकर बधाई दे रहे हैं। एक ने कहा, “पंजाबी आ गए और छा गए।” तो एक ने लिखा दिलजीत दोसांझ आई लव यू। एक ने लिखा आपने देश को गौरवान्वित किया है एक ने लिखा पंजाबी दी शान तो एक यूजर ने कहा, “ग्लोबल स्टार।”
Diljit Dosanjh ने बनाया ये रिकॉर्ड
दिलजीत दोसांझ पहले ऐसे भारतीय हस्ती हैं जिन्होंने यह वैश्विक रिकॉर्ड बनाया है। जहां तक बात करें दिलजीत दोसांझ तो फिलहाल अपने दिल लुमिनाटी को लेकर वह लगातार चर्चा में बने हुए हैं। जहां 31 दिसंबर को लुधियाना में अपना अंतिम कंसर्ट करने वाले हैं। इसके अलावा दिलजीत बहुत जल्द सनी देओल के साथ ‘बॉर्डर 2’ में दिखाई देंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।