Wednesday, February 12, 2025
Homeमनोरंजन'माफ करना लेकिन स्थिति कंट्रोल में नहीं…' Diljit Dosanjh ने तोड़ा फैंस...

‘माफ करना लेकिन स्थिति कंट्रोल में नहीं…’ Diljit Dosanjh ने तोड़ा फैंस का दिल, Punjab ’95 की रिलीज को लेकर ये क्या बोले सिंगर

Date:

Related stories

Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ जो अपनी गायिकी से दुनिया भर में एक अलग छाप छोड़ चुके हैं वह एक्टिंग के मामले में भी फैंस पर जादू दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। जहां तक बात करें उनकी फिल्मों की तो वह हर बात अपनी एक्टिंग से लोगों को कायल बना देते हैं। इस सबके बीच पंजाब ’95 की अनाउंसमेंट जब से हुई है इसे लेकर लगातार बज बरकरार है। ऐसे में Diljit Dosanjh ने Punjab ’95 को लेकर एक बड़ी अपडेट सोशल मीडिया पर लोगों को शेयर करते हुए नजर आए जो उनके फैंस को झकझोर देने के लिए काफी है। दरअसल पंजाब ’95 की फिलहाल के लिए रिलीज रोक दी गई है।

Diljit Dosanjh ने Punjab ’95 को लेकर क्या कहा जो है दिल तोड़ने के लिए काफी

Instagram पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दिलजीत दोसांझ ने कैप्शन में लिखा, “हमें माफ करना यह बताते हुए दुख हो रहा है कि पंजाब 95 फिल्म अब 7 फरवरी को रिलीज नहीं हो रही है। परिस्थितियों हमारे नियंत्रण से बाहर है।” इसके साथ ही जसवंत सिंह खालड़ा की एक तस्वीर शेयर करते इस पर लिखा है, “मैं सत्य को मानने वाले गुरु से प्रार्थना करता हूं कि वे इस ज्योति को जलाए रखे।”

क्या है Diljit Dosanjh की Punjab ’95 की कहानी

जहां तक बात करें पंजाब ’95 की, इसे लेकर भारत में पहले से ही विरोध देखा जा रहा था लेकिन अब दुनिया भर में इसकी रिलीज को रोक दी गई है। जहां Punjab ’95 पहले 7 फरवरी को रिलीज होने वाली थी जिसमें Jaswant Singh Khalra की जिंदगी को दर्शाने की कोशिश करें की गई थी।इस किरदार में दिलजीत दोसांझ ने लोगों का दिल जीत लिया। फर्स्ट लुक और टीजर को फैंस से काफी प्यार मिला।

Diljit Dosanjh की Punjab ’95 को लेकर जारी घमासान

बता दें कि दिलजीत दोसांझ की पंजाब ’95 में अर्जुन रामपाल भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले थे। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर कब पंजाब 95 रिलीज होती है। मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालड़ा की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने 120 कट की मांग की थी जिसके लिए फिल्म के निर्माता, निर्देशक और खालड़ा परिवार के सदस्य हामी नहीं भरे। वहीं बाद में फिल्म को भारत में रिलीज से रोका गया और इसके टीजर को भारत में यूट्यूब से हटा दिया गया।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories