Punjab 95: दिलजीत दोसांझ की आगामी फिल्म पंजाब 95 की रिलीज़ डेट सामने आ गई है। फिल्म के चलते Diljit Dosanjh लंबे समय से चर्चा में है। इसी बीच मेकर्स ने दिलजीत की फिल्म पंजाब के टीज़र को लॉन्च कर दिया है। फिल्म के टीज़र को देख कर फैन्स फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे है। इसके अलावा फैन्स फिल्म में दिलजीत द्वारा निभाय गाए किरदार की भी तारीफ कर रहे है। आइए जानते है कि दिलजीत की आगामी फिल्म पर फैन्स ने क्या कुछ कहा है। साथ ही जानेंगे कि दिलजीत की फिल्म पंजाब 95 के बारे में और गहराई से।
फिल्म Punjab 95 को फरवरी में इस दिन किया जाएगा रिलीज़
बता दे कि Diljit Dosanjh ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर अपनी आने वाली फिल्म पंजाब 95 के टीज़र को रिलीज़ कर दिया है। टीज़र में दिलजीत जसवंत सिंह के किरदार में खूब सुर्खियां बटोर रहे है। फिल्म के टीज़र को देख कर फैन्स दिलजीत की जमकर तारीफ कर रहे है। साथ ही फिल्म को एक पॉवरफुल फिल्म बता रहे है। जानकारी के लिए बता के फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साथ साथ अर्जुन रामपाल भी नज़र आएँगे। फिल्म को 7 फरवरी के दिन दुनिया भर में रिलीज़ की जाएगी। आइए जानते फिल्म Punjab 95 की स्टोरी लाइन के बारे में और गहराई से।
Watch This Video
ऑपरेशन ब्ल्यू स्टार पर बनी है दिलजीत की पंजाब 95
जानकारी के लिए बता दे कि हनी त्रेहन द्वारा निर्देशित फिल्म पंजाब 95 जसवंत सिंह कालरा के जीवन पर बनाई गई है। फिल्म में Diljit Dosanjh जसवंत सिंह कालरा के किरदार में नज़र आएँगे। बात अगर फिल्म के असली किरदार जसवंत सिंह कालरा की करे तो Jaswant Singh Khalra ने इंदिरा गाँधी के समय हुए ऑपरेशन ब्ल्यू स्टार के बाद अमृतसर पुलिस के खिलाफ निर्दोषों की जान लेने के आरोप में फाइलें बनाई थी। हाल ही में दिलजीत ने फिल्म के किरदार के पहले झलक की तस्वीर को साझा किया था। जिसे फैन्स ने खूब पसंद किया था। अब मेकर्स को फिल्म Punjab 95 से काफी उम्मीद है।