Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ का नाम जो फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म सरदार जी 3 को लेकर काफी चर्चा में है जिसमें हानिया आमिर नजर आने वाली है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस को अपनी फिल्म में रखने के चक्कर में Diljit Dosanjh को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि पाकिस्तान स्टार्स को फिलहाल के लिए पहलगाम अटैक के बाद बैन कर दिया गया है। पंजाबी हीरो ने Hania Aamir को अपनी फिल्म में रखने की गलती कर दी जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जा रहा है लेकिन इस सबके बीच बीबीसी को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने हेटर्स को भगवान कह दिया है। आइए जानते हैं क्यों चर्चा में आए Sardaar Ji 3 एक्टर।
सरदार जी 3 एक्टर दिलजीत दोसांझ ने हर इंसान को कहा भगवान
Credit- BBC Asian Network
दरअसल Diljit Dosanjh से कहा गया कि आप कम्युनिटी को अपने साथ लेकर चलते हैं। आप जो भी करते हैं पंजाब के लिए करते हैं लेकिन इसके बावजूद आपको नीचे खींचने की कोशिश करते हैं ऐसे लोग हैं दुनिया में और बहुत अफसोस के साथ कहना पड़ता है कि जितने बड़े आदमी आप बनते हैं उतना लोग आपको नीचे खींचते हैं क्योंकि आप उनको आपका सक्सेस शायद बर्दाश्त नहीं होता है। इस पर Sardaar Ji 3 एक्टर कहते हैं मुझे लगता है कि वह लोग नहीं है मुझे लगता है हम सब भगवान हैं। भगवान के बिना आप ऐसे सोच सकते हैं कि दुनिया मतलब हम चला रहे हैं या मैं कर रहा हूं।
Diljit Dosanjh ने हेटर्स की ट्रॉलिंग को भी बताई अपनी गलती
दिलजीत दोसांझ आगे कहते हैं कि सांस भी नहीं ले रहे हैं हम कुछ नहीं कर रहे हैं अपनी मर्जी से। हम सांस रोक भी नहीं सकते और ले भी नहीं सकते। हवा भी वही चल रही होती है बंदा भी वही होता है क्या चीज जो खत्म हो जाती है अंदर से। Diljit Dosanjh सरदार जी 3 कंट्रोवर्सी के बीच कहते हैं कि मैं देखता हूं कि हर इंसान वही है। जो मेरे अंदर है वह आपके अंदर है अगर कोई मेरे को हेट कर रहा तो शायद मेरे अंदर कोई हेट बाकी है जो मुझे वापस मिल रही है। मुझे ऐसा लगता है मेरे अंदर कुछ ऐसा है जो मुझे वापस मिल रहा है जो मुझे अब ठीक करना है।”
दिलजीत दोसांझ ने दिखाई पॉजिटिव अप्रोच
Sardaar Ji 3 एक्टर ने आगे कहा, “मेरे को लगता है कि वह लोग नहीं है जिनको आप लोग रहे हैं वह हमें चेक कर रहे हैं उनका कसूर नहीं है। अगर आपको कोई बुरा बोल रहा है तो उसका कसूर नहीं है उसको पता ही नहीं है कि वह क्या बोल रहा है।” हानिया आमिर संग सरदार जी 3 कंट्रोवर्सी के बीच Diljit Dosanjh ने हेटर्स को लेकर जो कहा वह वाकई शॉकिंग है। वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म सरदार जी 3 27 जून को रिलीज होने वाली है।